Sargun Mehta: ऑफिस के लिए खोज रही हैं परफेक्ट लुक? देखिए सरगुन का को-ऑर्ड सेट

एक्ट्रेस सरगुन मेहता का स्टालिश लुक
X

एक्ट्रेस सरगुन मेहता का बॉस लेडी लुक (Image: sargunmehta)

Sargun Mehta: एक्ट्रेस सरगुन मेहता न सिर्फ एक्टिंग, बल्कि अपने फैशन सेंस से भी फैंस का दिल जीतती हैं। देखिए उनका लेटेस्ट लुक।

Sargun Mehta: पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की टैलेंटेड एक्ट्रेस सरगुन मेहता ने अपने अभिनय से तो लाखों दिल जीते ही हैं, लेकिन स्क्रीन से बाहर भी उनकी एक और खूबसूरत पहचान है, उनका फैशन सेंस। रेड कार्पेट हो, त्योहारों के मौके पर ट्रेडिशनल लुक या फिर कैज़ुअल आउटफिट्स, सरगुन हर स्टाइल को ग्रेस और कॉन्फिडेंस के साथ कैरी करती हैं।

ब्लैक को-ऑर्ड सेट में बॉस-लेडी लुक

सरगुन मेहता ने इंस्टाग्राम पर अपनी नई तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में वह ब्लैक को-ऑर्ड सेट में नजर आईं। उन्होंने स्लीवलेस कॉ-ऑर्ड सेट के साथ स्ट्रेट पैंस पहनी हुई थी। यह लुक सिंपल होते हुए भी बहुत पावरफुल लगा। क्योंकि उन्होंने अपने कॉन्फिडेंस और बॉडी लैंग्वेज से इस आउटफिट को बॉस-लेडी वाइब दिया था।

एक्सेसरीज में क्या पहना था

सरगुन का यह आउटफिट भले ही सिंपल था, लेकिन उन्होंने इसे एक्सेसरीज से और खास बना दिया। सही एक्सेसरीज के साथ उन्होंने लुक को न सिर्फ स्टाइलिश, बल्कि एलिगेंट भी बना दिया। ब्लैक आउटफिट में उनका मेकअप ग्लोइंग था। इसके साथ शेयर किए गए शॉर्ट वीडियो क्लिप्स में उनके पीछे का सीन नजर आ रहा था।

इंस्टाग्राम पोस्ट की खास झलक

तस्वीरों की सीरीज़ में सरगुन अलग-अलग पोज़ देती हुई नजर आईं। हर पोज़ृ में उनका कॉन्फिडेंस और चार्म साफ झलक रहा था। कुछ क्लोज़ृ-अप शॉट्स में उनके आउटफिट और मेकअप की डिटेल्स भी नजर आईं। वहीं फैंस ने इस पोस्ट पर जमकर प्यार लुटाया और कमेंट्स में उनकी तारीफें करते नहीं थके।

सिल्वर स्क्रीन पर छाई सरगुन

सरगुन मेहता का फिल्मी सफर पंजाबी इंडस्ट्री में काफी चमकदार रहा है। वह हाल ही में दो बड़ी फिल्मों में नजर आईं हैं। Saukan Saunkanay 2 जिसमें उनके साथ अम्मी विर्क थे। Sarbala Ji जिसमें वह गिप्पी ग्रेवाल के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखीं। दोनों ही फिल्मों में उनके अभिनय को खूब सराहा गया।

प्रोडक्शन की दुनिया में भी सक्रिय

सिर्फ एक्टिंग ही नहीं, बल्कि सरगुन प्रोड्यूसर के तौर पर भी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं। अपने पति रवि दुबे के साथ उन्होंने कई शोज प्रोड्यूस किए हैं। उनकी नई पेशकश “गंगा माई की बेटियां”22 सितंबर को रिलीज होगी। इस शो से दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं।

सरगुन का अगला कदम

फैंस अब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि सरगुन मेहता आगे कौन-सा नया प्रोजेक्ट लेकर आती हैं। उनकी फिल्मों से लेकर टीवी शोज और फैशन लुक तक, हर बार वह दर्शकों और फॉलोअर्स को कुछ नया सरप्राइज देती हैं। सरगुन मेहता एक ऐसी शख्सियत हैं, जिन्होंने साबित किया है कि मेहनत और टैलेंट के साथ-साथ सही स्टाइल से आप हर क्षेत्र में छा सकते हैं।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story