'सरदार जी 3' विवाद: बैन होंगे दिलजीत दोसांझ? पाकिस्तानी एक्ट्रेस हनिया संग काम करने पर फिल्म संगठनों की चेतावनी

sardaarji 3 controversy diljit dosanjh ban demand pakistani actress hania aamir
X

दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'सरदार जी 3' में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर नजर आएंगी।

पंजाबी फिल्म 'सरदार जी 3' में पाकिस्तानी अभिनेत्री हनिया आमिर की कास्टिंग को लेकर विवाद तेज हो गया है। कई फिल्म संगठनों ने दिलजीत दोसांझ पर देशद्रोही कार्रवाई की मांग की है और उन्हें भारत में बैन करने की बात कही है।

Sardaar Ji 3 Controversy: दिलजीत दोसांझ स्टारर पंजाबी फिल्म ‘सरदार जी 3’ का ट्रेलर के जारी होने के बाद विवाद छिड़ गया है। इस फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेत्री हनिया आमिर नजर आ रही हैं। इसके चलते भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते राजनीतिक तनाव के बीच नेटिजियन्स और फिल्म संगठनों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

फिल्म में पाकिस्तानी कलाकार के की कास्टिंग को कई लोग कड़ी आलोचना कर रहे हैं। हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले और उसके बाद भारत द्वारा चलाए गए सैन्य अभियान ऑपरेशन सिंदूर के बीच फिल्म सरदार जी 3 में पाक एक्ट्रेस हानिया आमिर को लेकर कड़ी निंदा हो रही है। हालांकि ये फिल्म भारत में रिलीज नहीं होगी, लेकिन इसके बावजूद इस फिल्म में हनिया की उपस्थिति को लेकर विवाद तेज हो गया है।

फिल्म संगठनों की कड़ी प्रतिक्रिया
भारतीय फिल्म और टेलीविजन निदेशकों का संगठन (IFTDA) के अध्यक्ष अशोक पंडित ने कहा, "हमने पहले ही केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) को पत्र लिखा था, लेकिन उन्हें प्रमाणपत्र देने से इंकार कर दिया गया। हनिया के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान किए गए ट्वीट्स भी हमें देखने को मिले। हम निर्माता और दिलजीत दोसांझ के खिलाफ कड़ा कदम उठाएंगे। उन्हें संगीत लेबल और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में पूरी तरह बहिष्कार किया जाना चाहिए। दिलजीत एक ‘पाकिस्तानी प्रेमी’ हैं।"

इसी तरह, फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने कहा, "दिलजीत से लेकर फिल्म के सभी निर्माताओं को भारत में बैन कर दिया जाएगा। वे दोबारा यहां फिल्म नहीं बना पाएंगे। जो देश के साथ नहीं हैं, हम उनके साथ नहीं हैं। हम देशद्रोहियों के साथ काम नहीं कर सकते। चाहे फिल्म भारत में रिलीज़ न हो, लेकिन वे यहां आ भी नहीं सकते। उनके गानों और काम का भी बहिष्कार होगा।"

पाक कलाकारों के खिलाफ पहले भी सख्त कदम
पहलागाम हमले के बाद कई फिल्म संघों ने पाकिस्तानी कलाकारों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की है। यह कदम 2016 के उरी हमले के बाद लिए गए प्रतिबंध जैसा ही है। इसके साथ ही, भारत में हनिया आमिर, अली जफर, माहिरा खान जैसे पाकिस्तानी सितारों के इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर भी रोक लगाई गई है। साथ ही, डिजिटल म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर उनके एल्बम कवर से उनकी तस्वीरें भी हटा दी गई हैं। उदाहरण के लिए, अभिनेत्री मावरा होसैन की तस्वीर को ‘सनम तेरी कसम’ के पोस्टर से डिजिटल रूप से हटा दिया गया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story