'Sardaar Ji 3' का टीजर आउट: दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा की जोड़ी फिर मचाएगी धमाल, देखें Video

Sardaar ji 3 का टीजर आउट
Sardaar Ji 3 Teaser OUT: पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा की बहुचर्चित फिल्म 'सर्दार जी 3' का टीजर रविवार, 15 जून 2025 को रिलीज कर दिया गया है। यह फिल्म 'सर्दार जी' फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त है, जो एक बार फिर दर्शकों को कॉमेडी, हॉरर और एंटरटेनमेंट का फुल डोज देने वाली है।
'सरदार जी 3' का मजेदार टीजर रिलीज
टीजर की शुरुआत यूके के एक डरावने किले से होती है, जहां एक टीम पहुंचती है। लेकिन अंदर जाने से पहले वे बुलाते हैं दिलजीत दोसांझ, जो फिर से 'घोस्ट हंटर' के अवतार में लौटे हैं। 2 मिनट 1 सेकेंड के इस टीज़र में दर्शकों को भरपूर कॉमेडी और पंजाबी अंदाज का तड़का देखने को मिलता है।
कब रिलीज होगी फिल्म ?
फिल्म में दिलजीत दोसांझ के साथ नीरू बाजवा, गुलशन ग्रोवर, जैस्मिन बाजवा और मानव विज अहम किरदारों में नजर आएंगे। 'सर्दार जी 3' का निर्देशन अमर हुंदल ने किया है और इसे राकेश धवन, धीरेज रत्तन और मनीला रत्तन ने लिखा है। फिल्म 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
दिलजीत और नीरू का वर्क फ्रंट
दिलजीत दोसांझ को हाल ही में 'जट्ट एंड जूलियट 3' में नीरू बाजवा और जैस्मिन बाजवा के साथ देखा गया था। उनकी अगली फिल्म 'डिटेक्टिव शेरदिल' होगी, जिसमें चंकी पांडे और डायना पेंटी भी नजर आएंगे।
वहीं नीरू बाजवा को आखिरी बार फिल्म 'शुकराना' में देखा गया था। आने वाले समय में वे 'सोन ऑफ सर्दार 2' में अजय देवगन, संजय दत्त और मृणाल ठाकुर के साथ नजर आएंगी।