Wimbledon Final 2025: ग्रीन ड्रेस में कहर ढाती दिखीं सारा तेंदुलकर, देखिए खूबसूरत लुक

सारा तेंदुलकर का ग्रीन ड्रेस लुक
X

सारा तेंदुलकर की खूबसूरत ग्रीन ड्रेस (Image: sara tendulkar/instagram) 

Wimbledon Final 2025: विंबलडन 2025 में सारा तेंदुलकर ने सिंपल ग्रीन ड्रेस लुक अपनाया, जहां उनका स्टाइल और सादगी का खूबसूरत मेल देखने को मिला।

Wimbledon Final 2025: क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर न सिर्फ अपनी खूबसूरती, बल्कि अपने फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं। विंबलडन 2025 के खास मौके पर उन्होंने एक ऐसा लुक चुना, जिसने सादगी के साथ-साथ स्टाइल का बेहतरीन मेल दिखाया। सारा ने इस खास दिन के लिए एक सिंपल ग्रीन कलर की स्लीवलेस, फिटेड ड्रेस चुनी, जो घुटनों से थोड़ा नीचे तक लंबी थी। इस ड्रेस की डिजाइन बेहद सिंपल थी, जिसकी स्मूद फैब्रिक ने उसे एक शानदार फिनिश दिया।

बता दें, लुक को पूरा करने के लिए सारा ने फ्लैट सैंडल्स पहनी थी, साथ ही हाथ वाला पंखा भी ले रखा था। जिस पर सफेद बैकग्राउंड पर पत्तियों की डिजाइन बनी हुई थी। यह एकदम समर-परफेक्ट एक्सेसरी लग रही थी।


गोल्ड और सिल्वर ब्रेसलेट्स पहना हुआ था

एक्सेसरीज की बात करें तो सारा ने अपने लुक को गोल्ड और सिल्वर ब्रेसलेट्स से पूरा किया था। लेयर्ड नेकलेस, डायमंड स्टड्स और सनग्लासेस भी पहना हुआ था। उन्होंने एक स्टाइलिश बेग भी कैरी किया था। इस बैग पर किनारों पर डेकोरेटिव डिजाइन देखने को मिला, जो पूरे लुक को और स्टाइलिश बना रहे थे।

नो-मेकअप लुक में आईं नजर

सारा का मेकअप लुक भी उनके आउटफिट की तरह नेचुरल और फ्रेश था। उन्होंने नो-मेकअप मेकअप लुक चुना, जिसमें वे काफी सुंदर लग रही थीं। हल्का आईशैडो, गालों पर थोड़ी ब्लश और न्यूड लिपस्टिक शामिल थी। उनके बाल स्ट्रेट और सिल्की दिख रहे थे, जो उनके चेहरे के फ्रेम को खूबसूरती से उभार रहे थे।

सारा की मां ने पहनी ब्लू ड्रेस

इस खास मौके पर सारा की मां अंजलि तेंदुलकर भी कम आकर्षक नहीं लग रही थीं। उन्होंने ब्लू कलर की ड्रेस पहनी थी, जिसे उन्होंने एक लंबी नेकलेस, सनग्लासेस, ब्राउन स्ट्रैप वॉच और फ्लैट सैंडल्स के साथ पहना था। उनका लुक बेहद ग्रेसफुल और क्लासिक लग रहा था।

सारा तेंदुलकर ने की सादगी में भी गजब की स्टाइल छुपी होती है। उनका यह लुक आज की यंग जेनरेशन के लिए एक परफेक्ट फैशन बन सकता है। वहीं, उनकी मां अंजलि तेंदुलकर का ग्रेसफुल लुक यह दिखाता है कि उम्र चाहे जो भी हो, स्टाइल हमेशा वैसा ही बना रहता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story