'Metro…In Dino' के म्यूजिक लॉन्च पर छाया एक्ट्रेस Sara Ali Khan का जंपसूट लुक, देखिए पूरा स्टाइल

Metro…In Dino के म्यूजिक लॉन्च पर छाया एक्ट्रेस Sara Ali Khan का जंपसूट लुक, देखिए पूरा स्टाइल
X
फिल्म 'Metro…In Dino' के म्यूज़िक लॉन्च पर सारा अली खान ने अपने स्टाइलिश लुक और मजेदार शायरी से सबका दिल जीत लिया। जानिए उनके लुक की खास बातें।

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान को यूं तो कई बार स्टाइलिश अवतार में देखा गया है, लेकिन इस बार उन्होंने न सिर्फ अपने लुक से बल्कि अपनी मजेदार शायरी से भी सबका दिल जीत लिया। मुंबई में फिल्म 'Metro…In Dino' के म्यूज़िक लॉन्च के मौके पर जब सारा रेड कार्पेट पर नजर आईं, तो हर किसी की नजरें उन पर ही ठहर गईं। उनका लुक, उनकी अदाएं और सबसे खास उनकी खुद की लिखी शायरी ने इवेंट को बना दिया बेहद खास।

बता दें, सारा ने इस मौके पर एक ऑल-रेड स्ट्रैपलेस जंपसूट पहना था, जिसमें डीप नेकलाइन उनके लुक को बोल्ड और ग्लैमरस बना रही थी। उन्होंने इस आउटफिट को स्ट्रैपी हील्स, रेड और व्हाइट वॉच पहनी हुई थी। उनके आधे खुले और आधे बंधे बाल, बोल्ड रेड लिपस्टिक और कम मेकअप ने उनके लुक को एक परफेक्ट बना दिया था।

शायरी ने लूटी महफिल

जहां सारा का अंदाज लोगों को आकर्षित कर रहा था, वहीं इंस्टाग्राम पर शेयर की गई उनकी शायरी ने फैन्स का दिल पूरी तरह से जीत लिया। उन्होंने लिखा कि, "Laal mere dil ka haal hai. Half tie, half open mere Baal hai. In high heels, hectic chaal hai." सारा की ये क्रिएटिव शायरी न सिर्फ दिलचस्प थी, बल्कि म्यूज़िक लॉन्च के मूड के साथ भी पूरी तरह फिट बैठ रही थी।

फिल्म 'Metro…In Dino' की टीम भी रही मौजूद

इस इवेंट में फिल्म की स्टार कास्ट आदित्य रॉय कपूर, पंकज त्रिपाठी, नीना गुप्ता, अनुपम खेर, फातिमा सना शेख और कोंकणा सेन शर्मा भी शामिल हुए। साथ ही, निर्देशक अनुराग बसु, और सिंगर्स पापोन और शिल्पा राव की मौजूदगी ने इवेंट को और भी खास बना दिया।

रिश्तों की उलझनों को समझने वाली कहानी

अनुराग बसु द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2007 में आई ‘Life In A Metro’ की थीम को आगे बढ़ाते हुए, आज के दौर की उलझी हुई रिश्तों की कहानियों को दिखाने जा रही है। फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अनुराग बसु और तानी बसु ने प्रोड्यूस किया है।

फैशन, शायरी और फिल्म सारा अली खान ने इस इवेंट में सबकुछ एक साथ पेश कर दिया। उन्होंने न सिर्फ अपने लुक से बल्कि अपनी सोच और स्टाइल से भी यह साबित कर दिया कि वह आज की पीढ़ी की बोल्ड, क्रिएटिव और सेंस ऑफ ह्यूमर से भरपूर एक्ट्रेस हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story