Metro In Dino: 'मेट्रो इन दिनों' के पहले गाने 'जमाना लगे' का टीजर रिलीज, सारा, आदित्य, पंकज त्रिपाठी और नीना गुप्ता की दिखी झलक

Metro In Dino: निर्देशक अनुराग बसु की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' का पहला गाना 'जमाना लगे' का टीजर अब रिलीज हो चुका है। गाने का टीज़र टी-सीरीज़ के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया है। फिल्म में सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, अली फजल, फातिमा सना शेख, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, कोंकणा सेन शर्मा और पंकज त्रिपाठी मुख्य भूमिका में हैं। बता दें कि फिल्म का टीज़र जिसमें फिल्म की शानदार स्टारकास्ट की झलक दिखाई दी है। इसमें आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, फातिमा सना शेख, अली फजल, कोंकणा सेन शर्मा, अनुपम खेर, नीना गुप्ता और पंकज त्रिपाठी शामिल हैं।
शनिवार 24 मई को टी-सीरीज़ ने अपने यूट्यूब चैनल पर गाने का टीज़र जारी किया, जिसकी जानकारी टी-सीरीज़ ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दी। पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "जब संगीत कविता से मिलता है…जादू होता है। ज़माना लागे आज की आत्मा के लिए एक आधुनिक ग़ज़ल है। 'मेट्रो…इन दिनों' से गाने का टीज़र अब रिलीज़ हो चुका है। गाना 28 मई को रिलीज़ होगा।"
बता दें कि गाने को संगीत म्यूज़िक कंपोज़र प्रीतम ने दिया है। वहीं गाने को आवाज अरिजीत सिंह ने दी है, जिसने गाने को और भी खास बना दिया है। पूरा गाना 28 मई 2025 को रिलीज़ किया जाएगा।
2 साल बाद आदित्य रॉय कपूर की वापसी
फिल्म में आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। यह आदित्य की दो साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी होगी, जिससे उनके फैंस काफी उत्साहित हैं। पहले यह फिल्म 2024 में रिलीज़ होनी थी, लेकिन अब इसे 4 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
फिल्म की रिलीज़ और निर्माण
फिल्म का प्रोडक्शन टी-सीरीज़ ने किया है और निर्देशन फिल्ममेकर अनुराग बसु ने किया है। अनुराग बसु पहले भी 'लाइफ इन अ मेट्रो', 'बर्फी' और 'लूडो' जैसी हिट फिल्में दे चुके हैं। फिल्म के पोस्टर में मुंबई का सिग्नल दर्शाया गया है, जो दर्शकों को इस शहरी रोमांटिक ड्रामा की थीम की ओर आकर्षित करता है।
फिल्म की कहानी और अपील
'मेट्रो इन दिनों' एक मल्टी-कैरेक्टर ड्रामा है, जो शहरी जीवन, रिश्तों और अकेलेपन के इर्द-गिर्द घूमती है। अनुराग बसु की स्टोरीटेलिंग और प्रीतम का संगीत मिलकर एक इमोशनल, दिल को छू लेने वाला अनुभव देने की तैयारी में है।
काजल सोम
