Aankhon Ki Gustaakhiyan: बेटी की डेब्यू फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर भावुक हुए संजय कपूर, बोले- ‘आज सबसे ज़्यादा नर्वस हूं’

Sanjay Kapoor: बॉलीवुड अभिनेता संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर की डेब्यू फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान जब मीडिया और मेहमानों के सामने मंच पर आने का मौका आया, तो संजय कपूर अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके और भावुक हो गए। इस इवेंट में संजय कपूर पत्नी महीप कपूर के साथ पहुंचे। संजय ने बताया कि बेटी की पहली फिल्म की रिलीज से वह बेहद घबराए हुए हैं। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इवेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें संजय कपूर कहते दिखते हैं, “मैं पिछले 30 सालों से इंडस्ट्री में हूं, लेकिन आज जितना नर्वस हूं, उतना कभी नहीं रहा। इससे पहले कि मेरे आंसू निकल जाएं… शुक्रिया।”
इस भावुक पल में पूरे हॉल में तालियां गूंज उठीं। शनाया पीले रंग की कोर्सेट साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जबकि विक्रांत मैसी फॉर्मल ब्लैक सूट में नजर आए। महीप कपूर ने भी बेटी के इस खास दिन पर स्टेज पर साथ खड़े होकर गर्व जताया।
शनाया कपूर की पहली फिल्म
फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ से शनाया कपूर अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। इस फिल्म में वह विक्रांत मैसी के साथ नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन संतोष सिंह ने किया है और इसे मानसी बागला ने लिखा है। यह फिल्म 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बता दें कि फिल्म की कहानी लेखक रस्किन बॉंड की प्रसिद्ध लघुकथा ‘The Eyes Have It’ पर आधारित है।
कारण जौहर की फिल्म से करने वाली थी डेब्यू
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनाया इससे पहले करण जौहर की फिल्म ‘बेधड़क’ से डेब्यू करने वाली थीं, लेकिन वह प्रोजेक्ट बीच में ही बंद हो गया था। अब वह इस नई फिल्म से अपनी अभिनय यात्रा की शुरुआत करेंगी।
बता दें कि ‘आंखों की गुस्ताखियां’ के बाद शनाया कपूर बिजॉय नांबियार की अगली फिल्म ‘तू या मैं’ में आदर्श गौरव के साथ नजर आएंगी, जो 2026 में रिलीज होगी।
काजल सोम
