Sanjay Dutt: संजय दत्त ने बॉलीवुड पर कसा तंज, की साउथ सिनेमा की तारीफ

संजय दत्त ने कसा बॉलीवुड पर तंज
Sanjay Dutt: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने एक बार फिर फिल्म इंडस्ट्री की सच्चाई को बेबाकी से सामने रखा है। अपनी अपकमिंग कन्नड़ फिल्म ‘केडी द डेविल’ के टीज़र लॉन्च इवेंट में उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बीच के फर्क पर खुलकर बात की।
मीडिया से बातचीत में संजय दत्त ने कहा, “मैं टॉलीवुड से वो जुनून लेकर आता हूं जो बॉलीवुड ने कहीं खो दिया है। अब यहां फिल्में पैशन से नहीं, पैसों की गिनती के लिए बनती हैं। जब तक हम सिनेमा से प्यार नहीं करेंगे, अच्छा सिनेमा वापस नहीं आएगा।”
अभिनेता ने आगे कहा कि साउथ इंडस्ट्री में अभी भी मेहनत, अनुशासन और समर्पण के साथ फिल्में बनाई जाती हैं। “वहां डायरेक्टर से लेकर स्पॉट बॉय तक, सब लोग अपना सौ प्रतिशत देते हैं। वहां लोग फिल्म बनाते हैं क्योंकि वे उससे प्यार करते हैं, न कि सिर्फ पैसा कमाने के लिए।”
संजय दत्त ने की साउथ कलाकारों की तारीफ
संजय दत्त ने अपनी तेलुगु फिल्म ‘द राजा साहब’ का जिक्र करते हुए बताया कि वह इन दिनों तेलुगु सीखने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने प्रभास को दुनिया के सबसे प्यारे इंसानों में से एक बताया और कहा, “वह हर दिन मुझे बहुत कुछ खिलाते हैं। मुझे चिरंजीवी सर से भी बहुत प्यार है। नागार्जुन मेरे बेहद करीबी दोस्त हैं।”
आगे अभिनेता ने मजाकिया अंदाज़ में कहा, “मुझे यहां काम करने में इसलिए देर लगी क्योंकि आप लोगों ने मुझे बुलाया ही नहीं।”
संजय दत्त की अपकमिंग फिल्मों के बारे में
बता दें कि ‘केडी द डेविल’ में संजय दत्त के साथ शिल्पा शेट्टी और ध्रुव सरजा भी नजर आएंगे। यह फिल्म 10 जुलाई 2026 को रिलीज होगी।
इसके अलावा वह तेलुगु फिल्मों ‘अखंड 2’ और ‘द राजा साहब’, हिंदी फिल्म ‘धुरंधर’ और ‘बाप’, और पंजाबी फिल्म ‘शेरां दी कौम’ में भी नजर आएंगे।
काजल सोम
