दीपिका पादुकोण ने Spirit की स्टोरी की लीक?: संदीप रेड्डी वांगा ने एक्ट्रेस को फिल्म से निकालने के बाद कसा ताना

संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'स्पिरिट' से दीपिका पादूकोण के निकाले जाने की खबर है।
Spirit Movie Row: संदीप रेड्डी वांगा की अगली फिल्म 'स्पिरिट' को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। हाल ही में ऐसी खबरें सामने आई थीं कि अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को फिल्म से बाहर कर दिया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, दीपिका की फीस को लेकर मांगें और उनके 'अप्रोफेशनल व्यवहार' की वजह से यह फैसला लिया गया। अब निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर इस विवाद पर इनडायरेक्टली दीपिका पादुकोण पर निशाना साधा है।
संदीप ने दीपिका का नाम लिए बिना फिल्म स्पिरिट की स्टोरी लीक करने का आरोप लगाते हुए इशारा किया है। साथ ही डर्टी पीआर गेम्स जैसे आरोप भी लगाए हैं।
डायरेक्टर ने एक्ट्रेस पर कसा तंज
वांगा ने अपने X (पूर्व ट्विटर) पोस्ट में लिखा, "जब मैं किसी एक्टर को कहानी सुनाता हूं, तो उस पर 100% भरोसा करता हूं। हमारे बीच एक अनकहा NDA (नॉन डिस्कोल्जर एग्रीमेंट - गोपनीयता समझौता) होता है। लेकिन जो तुमने किया, उससे तुमने खुद को डिस्क्लोज कर दिया..."

उन्होंने आगे लिखा, "एक युवा अभिनेत्री को नीचा दिखाकर मेरी कहानी को बाहर करना – क्या यही तुम्हारे फेमिनिज्म की परिभाषा है? एक फिल्मकार के तौर पर मैं अपनी कला में सालों की मेहनत लगाता हूं और मेरे लिए फिल्म बनाना सब कुछ है। तुमने उसे समझा नहीं, तुम कभी समझोगी भी नहीं।"
पोस्ट के अंत में उन्होंने लिखा, "ऐसा करो... अगली बार पूरी कहानी बोलना... क्योंकि मुझे जरा भी फर्क नहीं पड़ता।" इसके साथ उन्होंने हैशटैग #dirtyPRgames का लिखा। वांगा के इस पोस्ट से इशारा हो रहा है कि दीपिका पादुकोण को फिल्म से निकालने के बाद उन्होंने एक्ट्रेस पर तंज कसा है।
दीपिका के नखरों की वजह से किया फिल्म से बाहर
इससे पहले, 22 मई को मीडिया रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ था कि दीपिका ने स्पिरिट की शूटिंग प्रतिदिन केवल 6 घंटे तक करने की शर्त रखी थी, जिससे निर्देशक हैरान रह गए। यही नहीं, दीपिका की एजेंसी ने कॉन्ट्रैक्ट में चेंजेस की मांग करते हुए कहा कि अगर शूटिंग 100 दिनों से ज़्यादा चली, तो हर अतिरिक्त दिन के लिए उन्हें एक्स्ट्रा पेमेंट करना होगा।
दीपिका को तृप्ति डिमरी ने किया रिप्लेस
अब दीपिका पादुकोण के कथित तौर पर फिल्म बाहर होने के बाद, फिल्म में लीड रोल के लिए एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी को साइन किया गया है। उन्होंने इससे पहले 2023 की फिल्म 'एनिमल' में वांगा के साथ काम किया था। निर्देशक ने 24 मई को सोशल मीडिया पर इसकी आधिकारिक घोषणा की।
स्पिरिट की शूटिंग अब तक शुरू नहीं हो पाई है और प्रोडक्शन में लगातार देरी की खबरें सामने आ रही हैं। सूत्रों के मुताबिक, स्पिरिट के बाद संदीप रेड्डी वांगा अपनी हिट फिल्म एनिमल के सीक्वल एनिमल पार्क पर काम शुरू करेंगे।
