VIDEO: समीर वानखेड़े ने एक शब्द में शाहरुख-आर्यन को दी चेतावनी, ₹2 करोड़ के मानहानि केस पर किया रिएक्ट

समीर वानखेड़े ने आर्यन खान और शाहरुख खान पर ₹2 करोड़ का मानहानि केस किया है।
X

समीर वानखेड़े ने आर्यन खान और शाहरुख खान पर ₹2 करोड़ का मानहानि केस किया है।

पूर्व NCB अधिकारी समीर वानखेड़े ने शाहरुख-आर्यन खान पर किए ₹2 करोड़ के मानहानि केस पर पहली बार प्रतिक्रिया दी। ये मामला वेब सीरीज़ 'The Bads of Bollywood' को लेकर है।

Sameer Wankhede Video: पूर्व NCB अधिकारी समीर वानखेड़े का नाम एक बार फिर चर्चाओं में है। वानखेड़े ने आर्यन खान की हालिया वेब सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड को लेकर शाहरुख खान और उनकी कंपनी और उनके बेटे के खिलाफ ₹2 करोड़ की मानहानि का मुकदमा दायर किया है। इस मामले पर अब उन्होंने पहली बार अपना रिएक्शन दिया है।

समीर वानखेड़े ने तोड़ी चुप्पी

शनिवार को मीडिया से बातचीत के दौरन जब उनसे आर्यन से जुड़े इस केस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने एख वाक्य में कहा- "मैं इस मामले पर ज़्यादा कुछ नहीं कहूंगा। बस यही कहूंगा- सत्यमेव जयते।"

इस दौरान उनके साथ समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आसिम आज़मी भी मौजूद थे। वानखेड़े एक ड्रग जागरूकता कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे, जहां उन्होंने बच्चों, माता-पिता और धार्मिक नेताओं को ड्रग्स से जुड़े कानूनों और खतरे के बारे में जानकारी दी।

क्या है पूरा मामला?

समीर वानखेड़े ने आर्यन की वेब सीरीज 'The Bads of Bollywood' में उनकी छवि को गलत तरीके से पेश करने और धूमिल करने का आरोप लगाया है। शो में एक ऐसा किरदार दिखाया गया है जो बिल्कुल समीर वानखेड़े से मिलता-जुलता है। इस किरदार को ड्रग्स के खिलाफ अभियान चलाते हुए दिखाया गया है, लेकिन उसका रवैया बेहद आक्रामक, अपमानजनक और असंवेदनशील दिखाया गया है।


मांगा 2 करोड़ का हर्जाना

वानखेड़े का आरोप है कि यह झूठा, दुर्भावनापूर्ण और मानहानिकारक चित्रण है, जो जनता के बीच कानून प्रवर्तन एजेंसियों की छवि को धूमिल कर सकता है। समीर वानखेड़े ने ₹2 करोड़ का हर्जाना मांगा है और साथ ही यह भी ऐलान किया है कि अगर उन्हें यह राशि मिलती है तो वे इसे टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल में दान करेंगे ताकि कैंसर रोगियों के इलाज में मदद मिल सके।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story