VIDEO: समीर वानखेड़े ने एक शब्द में शाहरुख-आर्यन को दी चेतावनी, ₹2 करोड़ के मानहानि केस पर किया रिएक्ट

समीर वानखेड़े ने आर्यन खान और शाहरुख खान पर ₹2 करोड़ का मानहानि केस किया है।
Sameer Wankhede Video: पूर्व NCB अधिकारी समीर वानखेड़े का नाम एक बार फिर चर्चाओं में है। वानखेड़े ने आर्यन खान की हालिया वेब सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड को लेकर शाहरुख खान और उनकी कंपनी और उनके बेटे के खिलाफ ₹2 करोड़ की मानहानि का मुकदमा दायर किया है। इस मामले पर अब उन्होंने पहली बार अपना रिएक्शन दिया है।
समीर वानखेड़े ने तोड़ी चुप्पी
शनिवार को मीडिया से बातचीत के दौरन जब उनसे आर्यन से जुड़े इस केस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने एख वाक्य में कहा- "मैं इस मामले पर ज़्यादा कुछ नहीं कहूंगा। बस यही कहूंगा- सत्यमेव जयते।"
VIDEO | On the lawsuit against Aryan Khan's directorial series 'Bads of Bollywood', IRS officer Sameer Wankhede said: "I don’t want to comment on this. I will just say one thing — 'Satyamev Jayate' (Truth alone triumphs)."
— Press Trust of India (@PTI_News) September 27, 2025
(Full video available on PTI Videos -… pic.twitter.com/RL9hmjnnu3
इस दौरान उनके साथ समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आसिम आज़मी भी मौजूद थे। वानखेड़े एक ड्रग जागरूकता कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे, जहां उन्होंने बच्चों, माता-पिता और धार्मिक नेताओं को ड्रग्स से जुड़े कानूनों और खतरे के बारे में जानकारी दी।
क्या है पूरा मामला?
समीर वानखेड़े ने आर्यन की वेब सीरीज 'The Bads of Bollywood' में उनकी छवि को गलत तरीके से पेश करने और धूमिल करने का आरोप लगाया है। शो में एक ऐसा किरदार दिखाया गया है जो बिल्कुल समीर वानखेड़े से मिलता-जुलता है। इस किरदार को ड्रग्स के खिलाफ अभियान चलाते हुए दिखाया गया है, लेकिन उसका रवैया बेहद आक्रामक, अपमानजनक और असंवेदनशील दिखाया गया है।
Sameer Wankhede, former NCB Mumbai zonal director, has filed a defamation suit in the Delhi High Court against Red Chillies Entertainment Pvt. Ltd., owned by actor Shah Rukh Khan and Gauri Khan, global streaming platform Netflix, and others. He alleges that their series “Ba**ds…
— ANI (@ANI) September 25, 2025
मांगा 2 करोड़ का हर्जाना
वानखेड़े का आरोप है कि यह झूठा, दुर्भावनापूर्ण और मानहानिकारक चित्रण है, जो जनता के बीच कानून प्रवर्तन एजेंसियों की छवि को धूमिल कर सकता है। समीर वानखेड़े ने ₹2 करोड़ का हर्जाना मांगा है और साथ ही यह भी ऐलान किया है कि अगर उन्हें यह राशि मिलती है तो वे इसे टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल में दान करेंगे ताकि कैंसर रोगियों के इलाज में मदद मिल सके।
