Video: सामंथा रुथ प्रभु के साथ भीड़ में हुई बदसलूकी, धक्का-मुक्की से सहमी दिखीं, फैंस का फूटा गुस्सा

निधि अग्रवाल के बाद सामंथा रुथ प्रभु भी इवेंट में भीड़ का शिकार, वीडियो वायरल
Samantha Video: फिल्मी सितारों के लिए सार्वजनिक कार्यक्रमों में सुरक्षा एक बार फिर बड़ा मुद्दा बन गया है। हाल ही में 'द राजा साब' के गाने के लॉन्च के दौरान अभिनेत्री निधि अग्रवाल के साथ हुई धक्का-मुक्की की घटना के बाद अब एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु को भी हैदराबाद में एक कार्यक्रम के दौरान भारी भीड़ का सामना करना पड़ा। हालात इतने बिगड़ गए कि सामंथा खुद को भीड़ से बचाते हुए समह गईं।
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसके बाद फैंस ने सेलेब्रिटीज की सुरक्षा और लोगों के अभद्र व्यवहार और सीमाओं को लेकर सवाल खड़े कर दिए।
धक्का-मुक्की से घिरीं सामंथा
रविवार को हैदराबाद में आयोजित एक इवेंट में सामंथा रुथ प्रभु शामिल हुई थीं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि सिल्क साड़ी पहने सामंथा जब मंच से उतरकर अपनी कार की ओर बढ़ रही थीं, तब वहां मौजूद भारी भीड़ बेकाबू हो गई। सुरक्षा कर्मियों की मौजूदगी के बावजूद उन्हें चलने में काफी परेशानी हुई। इसके बावजूद सामंथा ने संयम बनाए रखा और मुस्कुराते हुए आगे बढ़ती रहीं।
इस घटना के बाद इंटरनेट यूजर्स ने आम जनता के व्यवहार की कड़ी आलोचना की। कई लोगों का कहना है कि बार-बार ऐसी घटनाएं होने के बावजूद लोग सितारों की निजी जगह और सुरक्षा का सम्मान नहीं करते। एक यूजर ने लिखा, “इतनी घटनाओं के बाद भी लोग सीमाएं क्यों नहीं समझते?” वहीं किसी ने सवाल उठाया कि आयोजक और मैनेजमेंट पहले से बेहतर सुरक्षा इंतजाम क्यों नहीं करते।
First they are not fans 🙏🏻. What they are doing to a Women is not acceptable in society. They all should be booked under harassment. No ifs no buts
— Mazid Khan (@khanmazid) December 22, 2025
These are not fans. These are cheap chapris in the guise of fans. True fans admire her character in her movies and not fall over her even when she is in front of us. Cheapos ruin the image of admirers.
— Ananya 🕉♎🇮🇳 (@AnanyaSripada) December 21, 2025
कुछ यूजर्स ने यह भी टिप्पणी की कि दक्षिण भारत में सेलेब्रिटी क्रेज अक्सर इस हद तक बढ़ जाता है कि इससे सितारों और आम लोगों—दोनों की जान को खतरा हो जाता है। पहले भी कई रैलियों और कार्यक्रमों में हादसे हो चुके हैं, लेकिन हालात में खास सुधार नजर नहीं आता।
सामंथा का पर्सनल और प्रोफेशनल अपडेट
वर्क फ्रंट की बात करें तो सामंथा हाल ही में निर्देशक राज निदिमोरू के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं। 1 दिसंबर को उन्होंने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में कोयंबटूर स्थित ईशा फाउंडेशन में पारंपरिक विवाह किया, जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर भी साझा की थी।
इसके अलावा सामंथा इन दिनों राज और डीके की आने वाली वेब सीरीज़ रक्त ब्रह्मांड: द ब्लडी किंगडम पर काम कर रही हैं। इस सीरीज़ में उनके साथ आदित्य रॉय कपूर, अली फज़ल, वामिका गब्बी और जयदीप अहलावत जैसे कलाकार नजर आएंगे। यह शो फिलहाल प्रोडक्शन में है और 2026 में रिलीज़ होने की उम्मीद है।
