Shyamali De Post: सामंथा और राज निदिमोरु की डेटिंग अफवाहों के बीच श्यामाली डे की पोस्ट ने मचाई हलचल

Shyamali De Post: साउथ सिनेमा की अभिनेत्री सामंथा रूथ प्रभु एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उनके और निर्देशक राज निदिमोरु के बीच डेटिंग अफवाहों ने सोशल मीडिया पर तूफ़ान मचा दिया। सामंथा का एक इंस्टाग्राम वीडियो और राज की पूर्व पत्नी श्यामाली डे की रहस्यमयी पोस्ट ने इन अफवाहों को और हवा दे दी।
सामंथा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह एक पुरुष का हाथ पकड़े हुए उसे एक तरफ हिला रही थीं। वीडियो में उस व्यक्ति का चेहरा नहीं दिखाया गया, लेकिन काले जैकेट, डेनिम, और सफेद जूते काफी चर्चा का विषय बन गए। वीडियो के कैप्शन में लिखा था, "एक मिनट के लिए दुबई," जिससे प्रशंसकों में कयासों की हवा और तेज हो गई।
श्यामाली डे की पोस्ट से मचा बवाल
राज की पूर्व पत्नी श्यामाली डे ने इस दौरान अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर लाओज़ी और अली इब्न अबी तालिब के उद्धरण शेयर किए। लाओज़ी का उद्धरण था, "बेवकूफी भरे व्यवहार का भी समझदारी से जवाब दें," जबकि अली इब्न अबी तालिब का कहना था, "अलगाव यह नहीं है कि आप किसी चीज़ के मालिक न हों, बल्कि यह है कि कोई चीज़ आपका मालिक न हो।"

इन पोस्ट्स ने सोशल मीडिया पर लोगों की जिज्ञासा और अफवाहों को और हवा दी।
क्या बोले सोशल मीडिया यूजर्स
श्यामाली की पोस्ट और सामंथा के वीडियो के स्क्रीनशॉट ट्विटर और रेडिट पर वायरल हो गए। रेडिट पर एक यूजर ने लिखा, "फैमिली मैन फेम राज निदिमोरु की पत्नी श्यामाली डे की सामंथा और राज की दुबई वेकेशन के बाद नई कहानी। हालांकि, सामंथा के मैनेजर ने इन अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि यह केवल अफवाह है।
सामंथा और राज का प्रोफेशनल रिश्ता
सामंथा और राज ने पहले ‘द फैमिली मैन 2’ और ‘सिटाडेल: हनी बनी’ में साथ काम किया है और अब ‘रक्त ब्रह्मांड: द ब्लडी किंगडम’ पर काम कर रहे हैं। इनकी प्रोफेशनल केमिस्ट्री ने फैंस के बीच उत्साह बढ़ाया है।
– काजल सोम
