Salman Khan: सलमान खान ने 'सिकंदर' डायरेक्टर पर कसा तंज, सेट पर लेट आने के आरोपों पर दी सफाई

सलमान खान ने 'सिकंदर' की असफलता पर बात की।
Salman Khan Bigg Boss 19: सुपरस्टार सलमान खान ने हाल ही में अपनी फिल्म 'सिकंदर' की असफलता को लेकर डायरेक्टर ए.आर. मुरुगदास पर जमकर निशाना साधा है। रियलिटी शो बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान ने न सिर्फ फिल्म का बचाव किया, बल्कि डायरेक्टर की शिकायतों का करारा जवाब भी दिया।
'सिकंदर' पर नहीं है अफसोस
बिग बॉस में गेस्ट बनकर आए कॉमेडियन रवि गुप्ता के सवाल पर कि उन्हें अपने करियर में किन फिल्मों पर अफसोस है, सलमान ने सूर्यवंशी (1992) और निश्चय (1992) का जिक्र किया। जब पूछा गया कि क्या हाल की किसी फिल्म को लेकर पछतावा है, तो सलमान बोले, "नई फिल्मों में से कोई नहीं है... लोग कहते हैं सिकंदर, पर मैं नहीं मानता, उसका प्लॉट बहुत अच्छा था।"
लेट आने की खबरों पर डायरेक्टर पर कसा तंज
हाल ही में सिकंदर के निर्देशक ए.आर. मुरुगदॉस ने सलमान खान पर सेट पर लेट आने के आरोप लगाए और इसकी वजह फिल्म बिगड़ना बताया। इसपर जवाब देते हुए सलमान ने कहा, "क्या है ना कि मैं सेट पर रात को 9 बजे पहुंचता था, तो उसमें गड़बड़ हो गई। मेरी पसलियां टूटी थीं, और हमारे डायरेक्टर साहब ने कहा कि देर से आने की वजह से फिल्म बिगड़ी।"
#Exclusive: Megastar Salman Khan Talking About Sikandar And took a Strong Stand Against Director A.R. Murugadoss, Who Blaming Salman Bhai For Movie Failure..!🤯🔥
— Rizwan Khan (@imrizwankhan786) October 12, 2025
- South Me Jake #Madhraasi Movie Banaya Jisme Actor 6 Baje Ate The Lekin Woh Toh Badhi Wali Disaster Hui Woh Kiske… pic.twitter.com/zAw2j1f3Jt
'पहले फिल्म उनकी थी, फिर सबने किनारा कर लिया'
सलमान ने यह भी बताया कि सिकंदर पहले ए.आर. मुरुगदॉस और निर्माता साजिद नाडियाडवाला की फिल्म थी, लेकिन जब फिल्म की रिस्पॉन्स कमजोर रही, तो दोनों ने धीरे-धीरे इससे दूरी बना ली। "पहले ये फिल्म मुरुगदॉस और साजिद नाडियाडवाला की थी। फिर साजिद हटे, फिर मुरुगदॉस भी चले गए और साउथ में फिल्म बना ली।"
क्या हैं डायरेक्ट मुरुगदॉस के आरोप?
सिकंदर की असफलता के बाद एक इंटरव्यू में मुरुगदॉस ने दावा किया था कि सलमान समय पर सेट पर नहीं आते थे। उन्होंने कहा- "हमें नाइट शिफ्ट में भी डे सीन शूट करने पड़ते थे क्योंकि वो रात 8 बजे आते थे। बच्चों के साथ शूटिंग करनी होती थी तो उन्हें भी रात 2 बजे तक रोकना पड़ता था।"
सिकंदर में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना नजर आई थीं। फिल्म ने केवल ₹185 करोड़ का कारोबार किया था जो एवरेज से कम मानी गई।
