Salman Khan: 59 की उम्र में फिटनेस आइकन बने सलमान खान, शर्टलेस तस्वीरों से लगाई आग, देखें लेटेस्ट Pics

सलमान खान की लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं।
Salman Khan Latest Photos: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह है उनकी ताजा फिटनेस की तस्वीरें। सोशल मीडिया पर सलमान की कुछ शर्टलेस तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें वे अपने मस्कुलर बॉडी और जिम सेशन के बाद के लुक को फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों ने ना सिर्फ उनके फैंस को चौंका दिया है बल्कि ट्रोल्स को भी करारा जवाब दिया है, जो हाल ही में उनके वजन बढ़ने को लेकर टिप्पणी कर रहे थे।
इंस्टाग्राम पोस्ट से मचाया धमाल
बुधवार को सलमान खान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें साझा कीं। इन तस्वीरों में वे पसीने से लथपथ, शर्टलेस होकर मिरर के सामने मसल्स फ्लेक्स करते दिख रहे हैं। कैप्शन में उन्होंने लिखा- "मिरर में दिख रहे इंसान को बचाकर रखो, खयाल रखो… वही काम आएगा।"
पोस्ट सामने आते ही फैंस का रिएक्शन आना शुरू हो गया। किसी ने लिखा, “भाई फिर से फॉर्म में आ गए हैं,” तो किसी ने कहा, “59 की उम्र में भी इतनी फिटनेस– रेस शुरू हो गई है।”
सलमान खान की अपकमिंग फिल्म की चर्चा
सूत्रों के अनुसार, सलमान जल्द ही गलवान घाटी संघर्ष पर आधारित एक फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। हालांकि इस प्रोजेक्ट को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। वहीं रिपोर्ट्स हैं कि इस फिल्म में चित्रांगदा सिंह सलमान के अपोजिट कास्ट हो सकती हैं।
