Salman Khan Pics: सलमान खान की शर्टलेस तस्वीरों पर फिदा हुए फैंस, 59 की उम्र में बनाई जबरदस्त बॉडी

Salman Khan (photo- Instagram)
Salman Khan Viral pics: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान बच्चों से लेकर यंगस्टर्स और बुजुर्गों तक, हर पीढ़ी के पसंदीदा एक्टर माने जाते हैं। उनके रफ-टफ लुक और दबंग एटीट्यूड की वजह से लोग उनपर फिदा हैं। अब हाल ही में सलमान खान में अपनी नई तस्वीरों से इंटरनेट पर बवाल मचा दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी शर्टलेस फोटोज़ शेयर की हैं, जिसमें वह 59 की उम्र में अपनी दमदार बॉडी फिटनेस से वाह-वाही लूट रहे हैं।
उन्होंने इन तस्वीरों से साबित कर दिया है कि उम्र केवल एक संख्या है। सलमान की नई शर्टलेस तस्वीरों में उनकी टोंड बॉडी और एब्स साफ नजर आ रहे हैं। एक्टर ने इन फोटोज के साथ एक दिलचस्प कैप्शन लिखा, “कुछ हासिल करने के लिए कुछ छोड़ना पड़ता है… ये बिना छोड़े है।”
इन तस्वीरों ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। उनके इस पोस्ट के बाद फैन्स ने कमेंट सेक्शन में उनकी तारीफों की झड़ी लगा दी। एक यूजर ने लिखा, “भाई फिर से राज करने आ गए।” वहीं दूसरे ने कमेंट किया, “इंडिया के असली बॉडीबिल्डिंग आइकॉन।” एक अन्य फैन ने लिखा, “35 साल से बिना किसी स्टेरॉयड के फिटनेस में नंबर वन रहना आसान नहीं। सलाम है लीजेंड सलमान खान को।”
एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे सलमान खान
हाल ही में काजोल और ट्विंकल खन्ना के टॉक शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ में सलमान ने अपनी हेल्थ से जुड़ी एक गंभीर समस्या के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि वे कई सालों तक ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया नामक नसों के दर्द से जूझते रहे हैं।

इस बीमारी के चलते उन्हें चेहरे पर असहनीय दर्द का सामना करना पड़ा और 2011 में उन्हें इसके लिए सर्जरी भी करवानी पड़ी। सलमान ने यह भी बताया कि 2007 में फिल्म ‘पार्टनर’ की शूटिंग के दौरान उन्हें पहली बार इस दर्द का एहसास हुआ था, जब लारा दत्ता ने उनके चेहरे से बाल हटाया और अचानक उन्हें तेज झटका जैसा दर्द महसूस हुआ। उस समय वे रोज़ 750 mg तक की पेनकिलर दवाएं लेने पर मजबूर थे।
वर्क फ्रंट पर सलमान खान
सलमान खान आखिरी बार फिल्म ‘सिकंदर’ में नजर आए थे। अब वे अपनी अगली फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की तैयारी में जुटे हैं, जिसके लिए वे जमकर मेहनत कर रहे हैं और अपने फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन से एक बार फिर फैंस को प्रेरित कर रहे हैं।
