Salman Khan ने किया बड़ा खुलासा!: 59 की उम्र में इन गंभीर बीमारियों से है परेशान, बोलें-'हर दिन दर्द होता है'

salman khan reveals serious health diseases
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान (Salman Khan) ने हाल ही में ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के नए सीजन में अपनी सेहत को लेकर बड़ा खुलासा किया है। भाईजान ने बताया है कि वो कई खतरनाक बीमारियों से जूझ रहे हैं। जिसके चलते उन्हें हर दिन उन्हें दर्द का सामना करना पड़ता है, लेकिन इसके बावजूद वह अपने काम से कभी पीछे नहीं हटते। आइए जानते हैं, ये गंभीर बीमारियां क्या हैं और सलमान के करियर पर इनका क्या प्रभाव पड़ा है।
59 की उम्र में इन गंभीर बीमारी से परेशान है भाईजान?
सलमान खान ने ‘कपिल शर्मा शो’ के पहले एपिसोड में खुलासा किया कि वे ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया, ब्रेन एन्यूरिज्म और एवी मालफॉर्मेशन जैसी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया के कारण उन्हें चेहरे और सिर में काफी तेज दर्द होता है। इसके साथ ही, उनके ब्रेन में एन्यूरिज्म का इलाज चल रहा है, जो कि एक जानलेवा स्थिति हो सकती है। इसके अलावा, एवी मालफॉर्मेशन (AV Malformation) की समस्या भी उनके स्वास्थ्य पर असर डाल रही है।
सलमान ने बताया, "हम ये जो रोजाना की हड्डियां तुड़वा रहे हैं, पसलियां टूट गई हैं, ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया के साथ काम कर रहे हैं, ब्रेन में एन्यूरिज्म है, उसके इलाज का काम चल रहा है, एवी विकृति है, उसके इलाज चल रहे हैं। इसके बावजूद मैं काम कर रहा हूं।"
हर दिन दर्द के बावजूद नहीं छोड़ा काम
सलमान खान ने बताया कि इन सभी स्वास्थ्य समस्याओं के बावजूद वे अपने काम को लेकर काफी समर्पित हैं। उन्होंने कहा कि अगर ये समस्याएं उन्हें पहले होतीं तो शायद वे अपना करियर दोबारा शुरू करते, लेकिन इस उम्र में इन बीमारियों का असर ज्यादा महसूस होता है। "हर दिन दर्द होता है, फिर भी मैं लड़ रहा हूं।"
सलमान खान का वर्कफ्रंट
सलमान खान को आखिरी बार फिल्म ‘सिकंदर’ में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर औसत प्रदर्शन ही कर पाई। इस फिल्म में रश्मिका मंदाना के साथ उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई थी। हालांकि, सलमान खान जल्द ही नई फिल्मों में वापसी करने वाले हैं और उनके फैंस को उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है।
