WATCH: 'बैटल ऑफ गलवान' को लेकर ट्रोलिंग पर बोले सलमान खान, युद्धभूमि में 'रोमांटिक लुक' देने का उड़ा था मजाक

'बैटल ऑफ गलवान' से सलमान खान का एक दृश्य
Salman Khan Video: सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली वॉर फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' को लेकर चर्चा में हैं। इसी बीच वह शुक्रवार को सूरत में आयोजित इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) के एक मुकाबले में पहुंचे। मैच के दौरान सलमान ने मीडिया से बातचीत में न सिर्फ फिल्म को लेकर बात की, बल्कि टीज़र में उनके एक सीन को लेकर हो रही ट्रोलिंग पर भी प्रतिक्रिया दी।
‘रोमांटिक लुक’ पर सलमान का रिएक्शन
ISPL मैच के दौरान जब सलमान से बैटल ऑफ गलवान का उनका लुक रिवील सीन को दोहराने को कहा गया, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए ट्रोलिंग का जिक्र किया। सलमान ने कहा, “किसी को ये लगता है कि ये रोमांटिक लुक है, लेकिन मैं कर्नल हूं भाई। ये कर्नल का लुक है, जो समझता है कि अपने जवानों को, अपनी टीम को कैसे हौसला देना है। वैसे ही मैं ये लुक दुश्मनों को भी दे सकता हूं।” इसके बाद उन्होंने मजाकिया अंदाज़ में कहा कि उस लुक का कोई अलग मतलब निकालने की जरूरत नहीं है।
LATEST: Salman Khan Hits back at all the trolls regarding Battle of Galwan teaser!
— Being ADARSH⚡ (@IBeingAdarsh_) January 31, 2026
"Mai colonel hu movie me, Mujhe Calm rehna parega. Kuch log bs faltu ka troll karte. Mai chila bhi sakta hu, but suit ni karega" #SalmanKhan #BattleOfGalwan pic.twitter.com/MY1PY3LgeA
पिछले महीने रिलीज़ हुए बैटल ऑफ गलवान के टीज़र में सलमान खान को एक कर्नल के किरदार में दिखाया गया है, जो बिना हथियार के सिर्फ एक डंडे के सहारे अपने जवानों के सामने खड़े नजर आते हैं। टीज़र में वह अपने दुश्मनों और अपनी टुकड़ी की ओर एक खास नजर डालते हैं। इसी नजर को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने इसे ‘रोमांटिक लुक’ कहकर ट्रोल करना शुरू कर दिया।
फिल्म बैटल ऑफ गलवान के बारे में
बैटल ऑफ गलवान का निर्देशन अपूर्व लाखिया ने किया है और फिल्म का निर्माण सलमान खान ने अपने बैनर सलमान खान फिल्म्स के तहत किया है। फिल्म में चित्रांगदा सिंह भी अहम भूमिका में नजर आएंगी। यह फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है और भारतीय इतिहास के एक अहम अध्याय को बड़े पर्दे पर दिखाने का दावा करती है।
फिल्म की कहानी 15,000 फीट से ज्यादा ऊंचाई पर स्थित बेहद मुश्किल हालात में लड़े गए संघर्ष पर आधारित है, जहां हथियारों से ज्यादा संयम, साहस और बलिदान की परीक्षा हुई थी। बैटल ऑफ गलवान 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है।
