सालों बाद रैंप पर उतरे सलमान खान: ब्लैक आउटफिट में लगाए चार चांद; सुष्मिता सेन संग दिखी केमेस्ट्री; Video

सलमान खान ने फैशन डिजाइनर विक्रम फडनी के लिए रैंप वॉक किया।
X

सलमान खान ने फैशन डिजाइनर विक्रम फडनी के लिए रैंप वॉक किया।

सलमान खान सालों बाद रैंप पर उतरे हैं। बीते दिन उन्होंने डिजाइनर विक्रम फडनीस के शो में अपनी खूबसूरत फ्लोरल आउटफिट से सबका ध्यान खींचा। उनकी इस जबरदस्त एंट्री ने फैशन जगत में एक बार फिर तहलका मचा दिया।

Salman Khan Video: लंबे अरसे बाद एक बार फिर सुपरस्टार सलमान खान ने रैंप वॉक कर फैंस को खुश कर दिया। मुंबई में सोमवार रात (14 अक्टूबर) आयोजित हुए डिज़ाइनर विक्रम फडनीस के इंडस्ट्री में 35 साल पूरे होने के जश्न में सलमान ने रैंप पर वापसी की। जैसे ही रैंप पर म्यूजिक बजा और रोशनी कम हुई, सलमान ने रैंप पर उतरकर जबरदस्त एंट्री ली जिसे देख हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया।

रैंप पर सलमान खान का स्टाइल

इस शो के साथ सलमान काफी समय बाद फैशन की दुनिया में लौटे हैं। उन्होंने अपनी वॉक से वहां मौजूद सभी को उनके फैसन के पुराने दिनों में लौटा दिया। विक्रम फडनीस के शो ‘अनंता’ में सलमान ने शानदार ब्लैक शेरवानी लुक के साथ एंट्री ली जिन्हें देख हर किसी की नजरें ठहर गईं।


सलमान ने शो में एक खूबसूरत काले रंग की शेरवानी पहनी थी जिसपर पारंपरिक भारतीय सिलाई के साथ मॉडर्न टच था। उनकी ओपन-फ्रंट जैकेट में सोने और गुलाबी रंग की फूलों की कढ़ाई थी, जो उनके आउटफिट को बेहतरीन बना रही थी।


जैकेट के साथ उन्होंने सिंपल ब्लैक फुल स्लीव कुर्ता पहना था और जिसके साथ पठानी पैंट के साथ मैच किया था, जो शाही और क्लासिक अंदाज में था।

सितारों से भरी शाम

इस फैशन शो में कई सितारे भी शामिल हुए। सलमान की को-स्टार और दोस्त सुष्मिता सेन ने भी इस मौके पर चार चांद लगाए। बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां शो शामिल थीं जैसे सोनाक्षी सिन्हा-ज़हीर इकबाल, तापसी पन्नू, सिद्धांत चतुर्वेदी, ऋतिक देशमुख-जेनेलिया देशमुख समेत कई अन्य।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story