सलमान खान का खुलासा: 'पिछले 25 साल से बाहर नहीं किया डिनर', बताया कैसा है उनका डेली रूटीन

सलमान खान ने अपने डेली रूटीन और वर्किंग लाइफ का खुलासा किया।
Salman Khan Lifestyle: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़ा एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। रेड सी फिल्म फेस्टिवल के दौरान बातचीत करते हुए सलमान ने बताया कि उन्होंने पिछले 25–26 वर्षों में कभी भी घर के बाहर बैठकर डिनर नहीं किया। उन्होंने अपना डेली रुटीन और वर्किंग लाइफ को लेकर भी कुछ खुलासे किए।
'25 साल से बाहर डिनर नहीं किया'- सलमान का सख्त रूटीन
फेस्टिवल में आयोजित एक सत्र के दौरान सलमान ने अपने जीवन और करियर पर खुलकर बात की। सलमान ने अपने रूटीन के बारे में कहा, “25–26 साल हो गए कि मैं कहीं बाहर डिनर पर नहीं गया। शूटिंग से घर, घर से शूटिंग, घर से एयरपोर्ट, एयरपोर्ट से होटल और होटल से स्टेज… यही मेरी जिंदगी है।”
उन्होंने साफ कहा कि उन्हें इस रूटीन से कोई शिकायत नहीं है, क्योंकि जनता का प्यार ही उन्हें प्रेरित करता है। एक्टर ने कहा- “इतनी इज्ज़त और प्यार मिलता है… उसी के लिए मेहनत करता हूं। कभी-कभी थोड़ा ढीला भी पड़ जाता हूं, लेकिन फिर सोचता हूं कि आगे क्या आने वाला है और उसी से उत्साह मिलता है।”
#SalmanKhan : All my life I’ve always been around my family & friends, only few are left now & I rarely go out for dinner or party, my everyday routine is just from set to home & from home to set! pic.twitter.com/CiFdPAZlzl
— Shweta SK (@Shweta7770) December 11, 2025
उन्होंने बताया कि उनके करीबी दोस्तों में से कई अब इस दुनिया में नहीं रहे। सलमान ने कहा, “मेरे आस-पास हमेशा परिवार और दोस्त रहे हैं, जिनमें से कई चले गए। अब बस 4–5 ही हैं जो बहुत पहले से मेरे साथ हैं।”
जॉनी डेप और अन्य हॉलीवुड सितारों से मुलाकात

सलमान की यह दूसरी मौजूदगी थी रेड सी फिल्म फेस्टिवल में। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप समेत कई अंतरराष्ट्रीय हस्तियों से मुलाकात की। गोल्डन ग्लोब्स गाला डिनर की तस्वीरों में सलमान इद्रिस एल्बा, एडगर रामिरेज़ और कई अन्य कलाकारों के साथ नजर आए।
सलमान को आखिरी बार फिल्म 'सिकंदर' में देखा गया था। इसके अलावा उन्होंने आर्यन खान के निर्देशन में बनी वेब सीरीज़ 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में कैमियो किया और बिग बॉस 19 होस्ट किया।
अब सलमान 'बैटल ऑफ गलवान' फिल्म में नज़र आने वाले हैं। अपूर्व लखिया द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2020 के गलवान घाटी संघर्ष पर आधारित है। इसमें चित्रांगदा सिंह भी अहम भूमिका में होंगी।
