सलमान खान तलाक और एलिमनी के डर से नहीं कर रहे शादी!: बोले- 'पत्नियां आधे पैसे लेके चली जाती हैं', Video Viral

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ सीजन 3 में नजर आऐंगे सलमान खान
Salman Khan Video: कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने नए शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के साथ एक बार फिर दर्शकों को हंसाने लौट आए हैं। इस बार शो में एक और खास वापसी हुई है जो है नवजोत सिंह सिद्धू की, जो शो में परमनेंट गेस्ट के रूप में फिर शामिल हुए हैं। शो का पहला एपिसोड सुपरस्टार सलमान खान के साथ शुरू होने जा रहा है, और अब इंटरनेट पर उनका एक वीडियो वायरल हो गया है जिसमें उन्होंने तलाक और एलिमनी पर अपनी बेबाक राय रखी है।
तलाक केस पर बोले सलमान खान
वायरल हो रहे इस वीडियो में सलमान खान बड़े ही मजाकिया अंदाज में दिख रहे हैं। शो में सलमान पहले गेस्ट के तौर पर दिखने वाले हैं। इस वायरल वीडियो में सलमान कहते हैं- "पहले लोग एक-दूसरे के लिए बलिदान देते थे, एक सहनशीलता होती थी। अब आधी रात को टांग आ जाए ऊपर, खर्राटे लिए जाएं, तो तलाक हो जाता है। छोटी सी बात पर तलाक हो जाता है। और फिर तलाक भी हो गया, तो वो (पत्नियां) आधे पैसे भी लेकर चली जाती है।"
Exclusive !!!!
— Filmy_Duniya (@FMovie82325) June 14, 2025
Megastar #SalmanKhan Spitting The Facts, We Love You Salman Khan ❤️
Bhaijaan Swag & Charms 🔥🔥🔥 @BeingSalmanKhan #SalmanKhan #TheGreatIndianKapilShow pic.twitter.com/LOx9y8472F
उनकी इस बात पर मंच पर मौजूद कपिल शर्मा, अर्चना पूरन सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू समेत दर्शक ठहाके मारकर हंसने लगते हैं। सलमान की यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही है।
भाईजान के फैंस ने लगाए कयास
सलमान की यह बेबाकी फैंस को खूब पसंद आई। एक यूजर ने लिखा, “सलमान खान सच्चाई उगल रहे हैं” दूसरे ने कमेंट किया, “वो कभी झूठा बुद्धिजीवी नहीं बना, हमेशा साफ सोच के साथ बात करता है।” तो कई लोग कह रहे हैं कि शायद इसी वजह से भाईजान ने शादी नहीं की। सोशल मीडिया पर लोग सलमान की सच्चाई और ह्यूमर की तारीफ करते नहीं थक रहे।
शो में इन सितारों की भी होगी एंट्री
इस सीजन में सलमान खान के अलावा क्रिकेटर्स युजवेंद्र चहल, ऋषभ पंत, गौतम गंभीर और अभिषेक शर्मा भी मेहमान बनकर आएंगे। शो में सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक और किकू शारदा जैसे पॉपुलर कॉमेडियन्स भी नज़र आएंगे।
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का नया सीजन 21 जून से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा।
