नुपुर-स्टेबिन बेन के रिसेप्शन में छाया बॉलीवुड: सलमान खान, रणबीर-आलिया ने लूटी लाइमलाइट, तारा से ब्रेकअप के बीच अकेले आए वीर पहाड़िया

मुंबई में नुपुर सेनन-स्टेबिन बेन की रिसेप्शन पार्टी में बॉलीवुड सितारे पहुंचे।
Nupur Sanon-Stebin Ben Wedding reception: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन 11 जनवरी को सिंगर स्टेबिन बेन के साथ शादी के बंधन में बंधीं। उदयपुर में शादी के बाद 13 जनवरी की रात कपल ने मुंबई में वेडिंग रिसेप्शन पार्टी रखी जो किसी बॉलीवुड अवॉर्ड नाइट से कम नहीं रही। इस पार्टी में फिल्म और म्यूज़िक इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों ने शिरकत की।
सितारों से सजी रही रिसेप्शन नाइट
इस खास शाम पर सलमान खान ने अपनी मौजूदगी से महफिल लूट ली। वह नेवी ब्लू सूट में बेहद हैंडसम नजर आए, जिसे उन्होंने ब्लैक शर्ट और फॉर्मल शूज़ के साथ स्टाइल किया। हमेशा की तरह उनका सिग्नेचर ब्रैसलेट उनके लुक को और खास बना रहा।
वहीं मौनी रॉय ने ट्रेडिशनल अंदाज़ में सबका दिल जीत लिया। उन्होंने आइवरी टिश्यू साड़ी पहनी थी, जिस पर गोल्ड पट्टी वर्क, ज़रदोज़ी एम्ब्रॉयडरी और बारीक कढ़ाई की गई थी। गोल्डन झुमके और मांग टीका उनके रॉयल लुक को और निखार रहे थे।
वीर पहाड़िया अकेले पहुंचे
हालांकि कई सितारों ने इस रिसेप्शन में ग्लैमर का तड़का लगाया, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा वीर पहाड़िया की रही। वह इस स्टार-स्टडेड इवेंट में अकेले पहुंचे, जिससे सोशल मीडिया पर हलचल मच गई। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से उनका नाम एक्ट्रेस तारा सुतारिया से कथित ब्रेकअप की खबरों को लेकर सुर्खियों में है।
ऑल-ब्लैक आउटफिट में वीर बेहद डैशिंग नजर आए। वायरल वीडियो में उन्हें दूल्हे स्टीबिन बेन को गले लगाकर बधाई देते और दुल्हन नुपुर सेनन से गर्मजोशी से मिलते देखा गया। इसके अलावा उन्होंने दुल्हन की बहन और अभिनेत्री कृति सेनन से भी बातचीत की, जो इस मौके पर हरे रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
