Viral: नई तस्वीरों में 20 साल छोटे लग रहे सलमान खान! 59 की उम्र में बनाई यंगस्टर्स जैसी बॉडी, देखें Photos

Salman Khan looks young Body transformation latest Viral Photos
X

Salman Khan photos

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इस साल 60 साल के हो जाएंगे। लेकिन इस उम्र में भी उनकी फिजीक किसी 30-35 साल के नौजवान जैसी दिखती है। देखिए उनकी लेटेस्ट तस्वीरें...

Salman Khan: बॉलीवुड के दबंग सुपरस्टार सलमान खान को इंडस्ट्री के सबसे फिट अभिनेताओं में से एक माना जाता है। उनकी दमदार फिजीक और फिटनेस अक्सर फिल्मों और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी रहती हैं। अब सलमान खान की कुछ नई तस्वीरें सामने आई हैं, जिन्हें देखकर फैंस उनकी जवानी और चार्म की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं।

सलमान खान की नई तस्वीरें वायरल
एक्टर की नई तस्वीरें साजन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की हैं जो सलमान के साथ 'रेस 3' में को-स्टार रह चुके हैं। तस्वीरों में सलमान ब्लैक टी-शर्ट और जींस में नजर आ रहे हैं। उन्हें क्लीन शेव लुक में देखा जा सकता है जो काफी हैंडसम लग रहे हैं। ब्लैक टी शर्ट में भाईजान के डोले-शोले मानों जैसे किसी 30-35 साल के यंगस्टर की तरह दिख रहे हैं। उनका हैंडसम लुक और बॉडी ट्रांस्फॉर्मेशन आजकल के यंगस्टर्स को टक्कर दे रहा है।

भाईजान के ट्रांस्फॉर्मेशन से फैंस हैरान
इन तस्वीरों पर फैंस भरपूर प्यार लुटा रहे हैं। उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि 59 साल के सलमान खान इस उम्र में भी इतने कैसे दिख रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "सलमान सर सच में बहुत यंग लग रहे हैं!" एक अन्य ने कहा, "सलमान बिल्कुल फाइन वाइन जैसे लग रहे हैं।" अनय ने लिखा- '59 नहीं 25 के लग रहे हैं भाईजान।'

सलमान का वर्क फ्रंट
सलमान खान ने 2023 के बाद पहली बार सिकंदर के साथ बड़े पर्दे पर वापसी की थी हालंकि फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली और यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। फिलहाल एक्टर की कोई नई फिल्म की अनाउंसमेंट नहीं हुई है, लेकिन खबरे हैं कि वह आगामी फिल्म में आर्मी ऑफिसर के रोल में नजर आ सकेत हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story