Salman Khan Pic: सलमान खान की नई फोटो में टेबल के पीछे क्या दिखा? लीक हो गई कुछ बड़ी चीज!

Salman Khan latest photo Leaks His Next Film Poster
X

सलमान खान

सलमान खान ने हाल ही में एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उनके पीछे रखी कुछ चीज फैंस की नजर में आ गया। इसको लेकर अब सोशल मीडिया पर चर्चा तेज है। क्या है वो चीज? जानिए...

Salman Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी लेटेस्ट तस्वीरों से इंटरनेट पर समां बांध रहे हैं। कभई जिम में पोज देते तो कभी स्टाइलिश स्वैग के साथ, उनकी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर छा रही हैं। अब हाल ही में भाईजान ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वे कैमरे की ओर देखते हुए पोज दे रहे हैं। हालांकि इस तस्वीर से ज्यादा चर्चा उस चीज की हो रही है जो उनके पीछ रखी है।

दरअसल तस्वीर में सलमान खान के पीछे टेबल पर एक पोस्टर रखा हुआ है। फैंस कयास लगा रहे हैं कि यह उनकी अगली फिल्म का लुक हो सकता है, जो गलवान घाटी की कहानी पर आधारित है।

सलमान ने शेयर की मोटिवेशनल पोस्ट
सलमान ने अपनी तस्वीर के साथ एक मोटिवेशनल नोट लिखा – "मेहनत करो सही दिशा में। उन्हीं पर वो मेहरबान, और बनाएगा उन्हीं को उनके हुनर का पहलवान।" इसके साथ उन्होंने मजाक में कहा, "इंग्लिश में, आप खुद ट्रांस्लेट करें"

फैंस ने नोटिंस की खास चीज
सलमान के इस पोस्ट पर जहां कुछ लोगों ने उनकी फिटनेस और अंदाज की तारीफ की, वहीं कई फैंस की नजर सीधे पीछे रखे एक पोस्टर पर गई। एक यूज़र ने लिखा, "पीछे जो गलवान (फिल्म) का पोस्टर दिख रहा है, क्या वही आपकी अगली फिल्म है?" एक अन्य फैन ने पूछा, "पीछे 'किक' वाला लुक दिख रहा है पोस्टर में।" तो कई ने सलमान की फिटनेस की तारीफ की।



सलमान खान की अगली फिल्म की चर्चा
हालांकि सलमान खान ने अब तक आधिकारिक रूप से अपनी किसी नई फिल्म की घोषणा नहीं की है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक वह जुलाई से गलवान घाटी संघर्ष पर आधारित एक फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकते हैं। हालांकि अब सलमान की इस नई तस्वीर ने उनके अगले प्रोजेक्ट को लेकर फैंस के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है।

पिछली फिल्म 'सिकंदर' रही फीकी
सलमान आखिरी बार 'सिकंदर' में नजर आए थे, जिसमें उनके साथ रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, शर्मन जोशी और कई अन्य कलाकार शामिल थे। एआर मुरुगदोस के निर्देशन में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पाई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story