Viral Video: 60 की उम्र में आमिर को मिली गर्लफ्रेंड तो सलमान खान ने उड़ाया मजाक, बोले 'जब तक वो शादी...'

salman khan jokes on Aamir khan Girlfriend marriage on kapil sharma show, Video
X

सलमान खान 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' सीजन 3 के पहले एपिसोड में नजर आएंगे।

नेटफ्लिक्स पर कपिल शर्मा के शो में सलमान खान एक बार फिर अपने मजाकिया अंदाज़ से लोगों का दिल जीतने आ रहे हैं। इसबार उन्होंने आमिर खान की शादियों और नई गर्लफ्रेंड का मजाक उड़ाया जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

Salman Khan Video: सलमान खान सिर्फ बड़े पर्दे पर ही नहीं, बल्कि रियल लाइफ में भी अपने जबरदस्त सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए मशहूर हैं। कॉमेडी शो में उनकी मौजूदगी अक्सर दर्शकों के चेहरों पर मुस्कान ला देती है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ जब सलमान पहुंचे कपिल शर्मा के चर्चित शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' सीजन 3 के पहले एपिसोड में। शो के ट्रेलर में उनका ह्यूमर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, खासतौर पर जब उन्होंने आमिर खान की शादियों और नई गर्लफ्रेंड पर चुटकी ली।

कपिल के शो में सलमान की पहली एंट्री
शो के प्रोमो में सलमान खान पूरे स्वैग के साथ स्टेज पर एंट्री लेते हैं। मजाक में वह नेटफ्लिक्स पर कपिल के नए शो को लेकर कहते हैं, "ये जो शो पहले हमारे पास हुआ करता था, हमसे नेटफ्लिक्स वालों ने शो निकालकर पहले गेस्ट मुझे डाल दिया है। कमाल का पावर है!" इसके बाद लोग ठहाके लगाने लगते हैं।

आमिर खान की लव लाइफ पर सलमान का मजाक
इसके बाद कपिल ने आमिर खान की हालिया गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट को लेकर चुटकी लेते हुए सलमान से कहा, "वो रुक नहीं रहे हैं, आप (शादी) कर ही नहीं रहे हैं।" इस पर सलमान खान फौरन मजाकिया लहजे में जवाब देते हैं, "आमिर की बात ही कुछ और है... वो परफेक्शनिस्ट हैं। जब तक वो शादी को एकदम परफेक्ट नहीं कर लेगा..." सलमान अपने वाक्य को पूरा करते इससे पहले वो हंसने लगे जिन्हें देख कपिल और ऑडियंस भी हंसी से लोटपोट हो गए।

पहले एपिसोड में मजेदार ट्विस्ट
प्रोमो के अंत में सुनील ग्रोवर और कृष्णा अभिषेक शाहरुख खान और सलमान खान के रूप में स्टेज पर आते हैं। लेकिन जैसे ही असली सलमान उनके सामने आते हैं, सुनील कहते हैं, "मुझे लगता है आज ये छोड़ना चाहिए।" यह लाइन दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। हालांकि प्रोमो में सलमान थोड़े गंभीर भी नजर आते हैं, जिससे लग रहा है कि शो में कोई मजेदार ट्विस्ट भी हो सकता है।

बताते चलें, सलमान खान इस शो के पहले गेस्ट होंगे और एपिसोड जल्द ही नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story