Salman Khan Govinda Movie: फिर जमेगी सलमान खान और गोविंदा की जोड़ी! 18 साल बाद इस फिल्म में आएंगे नजर

गोविंदा 'बिग बॉस 19' के आगामी एपिसोड में नजर आएंगे।
Salman Khan-Govinda Movie: बॉलीवुड के दो दिग्गज सितारे सलमान खान और गोविंदा एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं। साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म ‘पार्टनर’ में दोनों सितारों की जोड़ी ने धमाल मचाया था। लगभग 18 सालों से दर्शक इस जोड़ी को दोबारा देखने की उम्मीद लगाए बैठे थे जो अब आखिरकार पूरी होने जा रही है। जानिए पूरी खबर...
सलमान-गोविंदा फिर आएंगे साथ
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान और गोविंदा एक नए प्रोजेक्ट में साथ काम करने वाले हैं। हालांकि फिल्म का नाम और बाकी डिटेल्स अभी सामने नहीं आई हैं, लेकिन इस खबर ने सोशल मीडिया पर पहले से ही हलचल मचा दी है। रिपोर्ट में एक सूत्र ने बताया, “हां, सलमान खान और गोविंदा एक साथ एक नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। फिल्म अभी शुरुआती चरण में है और इसका टाइटल तय नहीं हुआ है। दर्शकों के लिए यह एक शानदार रीयूनियन साबित होगा।”
‘बिग बॉस’ में शामिल होंगे गोविंदा
हाल ही में गोविंदा सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में बतौर गेस्ट शामिल होंगे। इस दौरान दोनों की केमेस्ट्री स्क्रीन पर साथ देखी जाएगी। एक एपिसोड के दौरान सलमान खान ने हिंट दी है कि वह जल्द ही गोविंदा के साथ किसी खास प्रोजेक्ट में काम करने वाले हैं। इसके बाद से फैंस के बीच “पार्टनर 2” को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं।

'पार्टनर' की यादें ताज़ा
सलमान खान और गोविंदा की जोड़ी ने 2007 में आई फिल्म ‘पार्टनर’ से लोगों के दिलों में खास जगह बना ली थी। इस फिल्म को डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था जिसने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की थी। दोनों कलाकारों की बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और नेचुरल कैमिस्ट्री से दोनों बॉलीवुड की सबसे एंटरटेनिंग ऑन-स्क्रीन जोड़ी बन गई थी।
सलमान की अपकमिंग फिल्म
वहीं सलमान खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। हाल ही में वह लद्दाख में इस फिल्म के एक भाग की शूटिंग पूरी कर के मुंबई लौटे हैं। फिल्म का निर्देशन अपूर्व लाखिया कर रहे हैं जिसमें सलमान के साथ अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह लीड एक्ट्रेस के रोल में होंगी।
