विवेक ओबरॉय की प्रेस कॉन्फ्रेंस से भड़क उठे थे सलमान: ऐश्वर्या से ब्रेकअप के बाद ठान ली थी ये शर्त; प्रोड्यूसर का बड़ा खुलासा

2003 में विवेक ओबरॉय की प्रेस कॉन्फ्रेंस की वजह से भड़क उठे थे सलमान खान, जानिए पूरा मामला
X

2003 में विवेक ओबरॉय की प्रेस कॉन्फ्रेंस की वजह से भड़क उठे थे सलमान खान।

साल 2003 में विवेक ओबेरॉय की विवादित प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद काफी हंगामा हुआ था। एक प्रोड्यूसर ने हालिया खुलासा किया है कि उस वक्त सलमान खान इस पूरे मामले से बेहद नाराज़ थे और उन्होंने हालात को चुपचाप अपने तरीके से संभाला।

Salman Khan-Vivek Oberoi: साल 2003 की वह घटना आज भी बॉलीवुड के सबसे चर्चित विवादों में गिनी जाती है, जब अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने एक बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सलमान खान पर गंभीर आरोप लगाए थे। विवेक ने दावा किया था कि उस वक्त सलमान ने उन्हें ऐश्वर्या राय के साथ डेटिंग के चलते धमकाया था। अब, इस पूरे विवाद को लेकर निर्माता शैलेन्द्र सिंह ने एक नया खुलासा किया है।

हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन को दिए एक इंटरव्यू में शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि जिस समय विवेक ओबेरॉय प्रेस के सामने आरोप लगा रहे थे, उसी दौरान वह सलमान खान के साथ उनके घर पर मौजूद थे। शैलेन्द्र के मुताबिक, जैसे ही सलमान को प्रेस कॉन्फ्रेंस की खबर मिली, उनका गुस्सा साफ नजर आ रहा था।

आगबबूला हो गए थे सलमान

शैलेन्द्र ने बताया कि उस दौर में सलमान अपनी भावनाओं को खुलकर जाहिर करते थे। उन्होंने कहा, “सलमान बेहद नाराज़ थे और लगातार यही कह रहे थे कि आखिर ये सब क्या हो रहा है।” हालांकि, शैलेन्द्र का मानना था कि ऐसे हालात में तुरंत प्रतिक्रिया देने के बजाय धैर्य रखना ज्यादा जरूरी होता है। उन्होंने सलमान को सलाह दी कि इस मामले में तुरंत कोई कदम न उठाएं और हालात को शांत तरीके से संभालें।

शैलेन्द्र सिंह ने यह भी दावा किया कि सलमान ने इस विवाद को सार्वजनिक रूप से बढ़ाने के बजाय चुपचाप अपनी रणनीति अपनाई। उनके शब्दों में, “मुझे नहीं पता सच्चाई क्या है, लेकिन ऐसा लगता है कि सलमान ने यह सुनिश्चित किया कि विवेक को इंडस्ट्री में आगे काम न मिले।”

विवाद के बाद विवेक का बॉलीवुड करियर हुआ ठप

इस विवाद के बाद विवेक ओबेरॉय के करियर पर इसका गहरा असर पड़ा। एक समय बेहतरीन फिल्मों में नजर आने वाले विवेक को लंबे वक्त तक काम के लिए संघर्ष करना पड़ा। खुद विवेक ने बाद में एक इंटरव्यू में स्वीकार किया था कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद उन्हें लॉबिंग और इंडस्ट्री से दूरी का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि शूटआउट एट लोखंडवाला जैसी सफल फिल्म के बाद भी वह करीब 14 महीने तक बिना काम के घर बैठे रहे।

विवेक और सलमान का वर्क फ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो विवेक ओबेरॉय अब अपनी आने वाली फिल्म ‘स्पिरिट’ को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसका निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा कर रहे हैं। इस फिल्म में प्रभास और तृप्ति डिमरी भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे और यह 5 मार्च को रिलीज होने वाली है।

वहीं सलमान खान भी अपनी अगली फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की तैयारी में हैं। अपूर्व लाखिया के निर्देशन में बनी इस फिल्म में चित्रांगदा सिंह भी दिखाई देंगी और यह फिल्म 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story