Dabangg Tour: सलमान खान ने कतर में दिखाया जलवा, तमन्ना-जैकलीन संग किया धमाकेदार डांस; देखें वायरल वीडियो

Salman khan Dabangg Tour Dance
X

Salman khan Dabangg Tour Dance

सलमान खान इन दिनों दबंग टूर के सिलसिले में कतर में हैं। शो में भाईजान ने एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और जैकलीन फर्नांडिस संग के साथ धमाकेदार डांस किया। उनके डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Salman khan Dabangg Tour Dance: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान इन दिनों दबंग टूर के सिलसिले में कतर में हैं। उन्होंने दबंग टूर में अपनी शानदार परफॉर्मेंस से सभी को खूब एंटरटेन किया। इस शो में तमन्ना भाटिया, प्रभु देववा, सुनील ग्रोवर, मनीष पॉल, स्टेबिन बेन और जैकलीन फर्नांडिस ने भी उन्हें ज्वॉइन किया।

सोशल मीडिया पर इस टूर के कई वीडियोज वायरल हैं। सलमान खान और पूरी दबंग कास्ट ने अपने डांस से कतर में मैजिक क्रिएट किया। इसी के साथ फैंस का मजा डबल तब हुआ जब उन्होंने तमन्ना भाटिया और जैकलीन फर्नांडिस के साथ धमाकेदार डांस किया। आइए देखें शो के वायरल वीडियो।


ग्रैंड एंट्री के साथ स्टेज पर भाईजान ने दिखाया जलवा

सलमान खान के कतर में शो के डांस वीडियोज इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है सलमान खान ने बेहद ही अनोखे अंदाज में ग्रैंड एंट्री लीं। भाईजान ने अपने आइकॉनिक गानों जवानी फिर न आएं, किसी दिन बनेगी हमारी कहानी, दुल्हे की सालियों हरे-दुप्पटें वालियों, जुम्मे की रात , और सजन रेडियो पर धमाकेदार डांस किया। इस दौरान सलमान खान सिल्वर कलर की जैकेट और ब्लैक कलर के पैंट-टीशर्ट में काफी कूल और हॉट दिखें।


तमन्ना-जैकलीन संग सलमान ने किया डांस

सलमान खान के तमन्ना भाटिया और जैकलीन फर्नांडिस के साथ में डांस के वीडियोज खूब वायरल हो रहे हैं। सलमान खान ने तमन्ना भाटिया संग नाइयो लगदा दिल तेरे बिना पर डांस किया। वहीं, जैकलीन के साथ ओ मेरी जोहरा जबी गाने पर धांसू परफॉर्मेंस दीं। स्टेज पर तमन्ना और जैकलीन संग, भाईजान की केमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीत लिया। शो के डांस वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए है और फैंस इन्हें काफी पसंद कर रहे हैं।




WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story