VIDEO: सलमान खान ने की गणपति बप्पा की पूजा, परिवार संग धूम-धाम से मनाई गणेश चतुर्थी

सलमान खान ने परिवार के साथ मनाई गणेश चतुर्थी 2025
Salman Khan Ganesh Chaturthi 2025 Celebration: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान हर साल अपने घर गणेश चतुर्थी का जश्न बड़े ही धूम-धाम से मनाते हैं। इस साल भी उन्होंने इस पर्व का आनंद लिया और गणपति बप्पा की पूजा-अर्चना की। सलमान खान की बहन अर्पिता के घर गणेश स्थापना के बाद पूरा खान परिवार एक साथ मिलकर आरती में शामिल हुए। तो वहीं सलमान ने अपने हाथों से गणपति बप्पा की आरती उतारी।
सलमान ने गणेश चतुर्थी उत्सव का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, सबसे पहले सलमान की मां सलमा खान ने आरती की, उसके बाद उनके पिता और गीतकार सलीम खान ने पूजा अर्चना की। फिर सलमान खान ने खुद आरती की। इस मौके पर वह ब्लैकशर्ट और बेज पैंट में नजर आए।
रितेश-जेनेलिया भी हुए शामिल
वीडियो में सलमान के साथ उनके भाई अरबाज़ खान, सोहेल खान, बहन अलवीरा खान, जीजा अतुल अग्निहोत्री, भतीजी अलीज़ेह अग्निहोत्री, आयान अग्निहोत्री, अर्पिता खान, उनके पति आयुष शर्मा और बच्चे अहिल व आयत शर्मा ने भी पूजा में शामिल हुए। इस पूजा में बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूज़ा अपने बच्चों के साथ भी शामिल हुए। कपल ने अपने बच्चों के साथ बप्पा की आरती उतारी।

सलमान खान की अपकमिंग फिल्म
इस साल सलमान एआर मुरुगदास निर्देशित फिल्म 'सिकंदर' में नजर आए थे, जिसमें उनके साथ रश्मिका मंदाना भी थीं। अब वह अपनी अगली फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' की तैयारी में जुटे हैं, जिसका निर्देशन अपूर्व लाखिया कर रहे हैं। यह फिल्म 2020 में भारत-चीन सीमा पर हुई गलवान घाटी की झड़पों पर आधारित है, जिसमें सलमान एक भारतीय सेना के जवान की भूमिका निभाएंगे।
इन दिनों सलमान बिग बॉस 19 होस्ट कर रहे हैं। शो हर रात 9 बजे जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम होता है और 10:30 बजे कलर्स TV पर प्रसारित किया जाता है।
