Salman Khan: धर्मेंद्र को लेकर इमोशनल हुए सलमान खान, बोले- 'धरम जी मेरे पिता जैसे हैं'; Video Viral

सलमान खान ने खुलासा किया कि वह धर्मेंद्र को अपना फिटनेस इंस्पिरेशन मानते हैं। (Photo- Instagram)
Salman Khan Video: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को लेकर चिंता जताई है। हाल ही में उन्होंने खुलासा किया कि वह धर्मेंद्र को अपना फिटनेस इंस्पिरेशन मानते हैं। सलमान और धर्मेंद्र का रिश्ता अक्सर रिएलिटी शोज़ के जरिए लोगों को दिखता रहा है।
अब हाल ही में कतर में होने वाले अपने 'द-बैंग' टूर से पहले सलमान खान ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि 90 के दशक में जब यंगस्टर्स उनके जिम पोस्टर्स से प्रेरणा लेते थे, तब खुद सलमान को किससे मोटिवेशन मिलता था।
इस पर सलमान ने भावुक होकर कहा, “मेरे से पहले सिर्फ एक ही आदमी थे- "धरम जी। वो मेरे पिता जैसे हैं। मैं उन्हें बहुत प्यार करता हूं और बस कामना करता हूं कि वे जल्द वापस ठीक हो जाएं।”
59 वर्ष की उम्र में भी सलमान बॉलीवुड के सबसे फिट सितारों में गिने जाते हैं। वे अक्सर अपने वर्कआउट वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर साझा करते रहते हैं, जिन्हें लाखों फैंस पसंद करते हैं।
धर्मेंद्र ने सलमान को माना अपना तीसरा बेटा
धर्मेंद्र भी अक्सर सलमान खान पर अपना प्यार लाटे रहे हैं। कुछ समय पहले धर्मेंद्र ने भी सलमान को अपना “तीसरा बेटा” बताया था। बिग बॉस के एक सीज़न में स्पेशल गेस्ट के तौर पर आए धर्मेंद्र ने कहा था, “सलमान मेरा बेटा है। मेरे तीन बेटे हैं- तीनों भावुक, मजबूत और साफ दिल वाले।”
मुस्कुराते हुए उन्होंने आगे कहा था, “सलमान मुझ पर थोड़ा ज्यादा गया है। उसकी पर्सनैलिटी रंगीली है और मेरी तरह उसे डांस करना पसंद है।”
The bond Dharmendra shares with Salman Khan is pure gold...
— Buntyy bagga (@bagga_buntyy) October 8, 2025
Heartwarming and timeless..#SunnyDeol #SalmanKhan #BobbyDeol pic.twitter.com/tg8T0bCLbo
धर्मेंद्र से मिलने सबसे पहले असपताल पहुंचे थे सलमान
89 वर्षीय धर्मेंद्र हाल ही में सांस लेने में तकलीफ के बाद एक हफ्ते तक अस्पताल में भर्ती रहे थे। अब वे मुंबई स्थित अपने घर पर आराम कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें मुंबई ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और सलमान उनसे मिलने पहुंचने वाले सबसे पहले कलाकारों में शामिल थे।
