Viral Video: सलमान खान के बॉडीगार्ड ने आमिर के बेटे जुनैद को मारा धक्का, एक्टर से मिलने से रोका

आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' की स्क्रीनिंग में शामिल हुए थे सलमान खान
Viral Video: मुंबई में बीती रात आमिर खान की नई फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' की ग्रैंड स्क्रीनिंग रखी गई थी जिसमें इंडस्ट्री के तमाम सितारे इस शाम में चार चांद लगाते नजर आए थे। सलमान खान भी अपने दोस्त को सपोर्ट करते दिखे। लेकिन इस दौरान एक अजीब वाकया देखने को मिला, जब सुपरस्टार सलमान खान की सख्त सुरक्षा व्यवस्था के चलते आमिर के बेटे जुनैद खान को एक असहज स्थिति का सामना करना पड़ा। सलमान के पास आ रहे जुनैद को सिक्योरिटी उनके पास जाने से रोकते हुए धक्का दे दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
सलमान के बॉडीगार्ड ने जुनैद को दिया धक्का
दरअसल सलमान हाल ही में मिली जान से मारने की धमकियों के चलते हाई अलर्ट पर हैं, और उनकी सुरक्षा में कोई ढील नहीं बरती जा रही। इसके चलते कार्यक्रम स्थल पर सलमान को घेरकर चल रही उनकी सिक्योरिटी टीम हर दिशा में चौकन्नी नजर आ रही थी। वीडियो में देखा जा सकता है कि जब सलमान भारी भीड़ के बीच से निकल रहे थे, तभी जुनैद खान, जो खुद भी इस स्क्रीनिंग में मौजूद थे, उनसे मिलने की कोशिश करते हैं।
जैसे ही वह सलमान के पास जाने के लिए आगे बढ़ते हैं, सलमान के एक बॉडीगार्ड ने उन्हें पीछे धकेल दिया और रास्ता रोक दिया। जुनैद ने बॉडीगार्ड को समझाने की कोशिश की, लेकिन टीम ने उन्हें अभिनेता के पास जाने नहीं दिया। इस पूरी घटना के दौरान सलमान खान आगे बढ़ते रहे और उन्हें इस झड़प की भनक भी नहीं लगी।
सलमान की बढ़ाई गई सुरक्षा
गौरतलब है कि सलमान खान को पिछले कुछ समय से लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। अप्रैल 2024 में उनके घर के बाहर फायरिंग की घटना के बाद से उनकी सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है। ऐसे में उनकी टीम किसी भी अनजान या अप्रत्याशित संपर्क को गंभीरता से ले रही है
इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ ने इसे सुरक्षा के लिहाज से सही बताया, तो कई यूजर्स ने कहा कि जुनैद के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए था।