Bigg Boss 19 बनेगा अब तक का सबसे लंबा सीजन!: साढ़े 5 महीने तक होस्ट करेंगे सलमान खान; जानें कब से होगा शुरू

बिग बॉस 19 के बारे में अपडेट्स
Bigg Boss 19: टेलीविजन के सबसे चर्चित और लोकप्रिय रियलिटी शोज़ में शुमार ‘बिग बॉस’ एक बार फिर नए सीजन के साथ दर्शकों के सामने आने को तैयार है। एक बार फिर सुपरस्टार सलमान खान ‘बिग बॉस 19’ की मेज़बानी करते दिखेंगे। ये नया सीजन इस बार कई बड़े बदलावों और रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी के साथ लौटेगा।
बिग बॉस 19 बनेगा सबसे लंबा सीजन
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान एक बार फिर शो को होस्ट करते नजर आएंगे। बतौर होस्ट यह उनका लगातार 16वां सीज़न होगा। रिपोर्ट के मुताबिक, ‘बिग बॉस 19’ इस बार लगभग 5.5 महीने तक चलेगा, जो कि अब तक के सभी सीजन्स में सबसे लंबी अवधि होगी।
रिपोर्ट्स हैं कि बिग बॉस 19 की शुरुआत 30 जुलाई 2025 से होने जा रही है और यह जनवरी 2026 तक चलेगा। आमतौर पर ‘बिग बॉस’ का प्रीमियर सितंबर या अक्टूबर में होता है, लेकिन इस बार लंबे सीजन के चलते इसे पहले शुरू करने की तैयारी है।
इस बार नहीं होगा 'बिग बॉस OTT'
मेकर्स नें एक और बड़ा बदलाव किया है। इस साल ‘बिग बॉस ओटीटी’ नहीं लाया जाएगा। पहले इस शो का डिजिटल वर्जन भी आता था, जो जियोसिनेमा पर 1.5 महीने तक चलता था। करण जौहर ने पहले सीज़न को होस्ट किया था, जिसमें दिव्या अग्रवाल विजेता बनी थीं। दूसरे सीज़न की मेज़बानी सलमान खान ने की थी और एल्विश यादव विजेता बने थे। तीसरे सीजन की कमान अनिल कपूर ने संभाली थी, जिसे सना मकबूल ने जीता था। वहीं बिग बॉस ott 4 इस साल नहीं आएगा।
जल्द शूट होगा प्रोमो
सूत्रों के अनुसार, सलमान खान जून 2025 के अंत तक शो का प्रोमो शूट करेंगे। इस बार शो में नई हस्तियों को प्रतियोगी के रूप में देखा जाएगा, जिससे दर्शकों के लिए ताजगी और रोमांच बना रहेगा।
'वीकेंड का वार' होगा और भी खास
हर साल दर्शकों को ‘वीकेंड का वार’ का बेसब्री से इंतज़ार रहता है, जहां सलमान अपने खास अंदाज़ में कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते हैं। उनकी होस्टिंग न केवल शो को रोमांचक बनाती है, बल्कि दर्शकों के साथ इमोशनल जुड़ाव भी बनाए रखती है।
Salman Khan Bigg Boss 19 To Become Longest-Running Season