Battle of Galwan: इंटरनेट पर छाया 'बैटल ऑफ गलवान' का फर्स्ट लुक, सलमान खान के दमदार अंदाज ने फैंस के उड़ाए होश

salman khan battle of galwan first look poster
X

 'बैटल ऑफ गलवान' का पहला लुक जारी 

सलमान खान ने अपनी अगली देशभक्ति फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' का पहला लुक जारी कर दिया है। सेना की वर्दी में सलमान का दमदार अंदाज़ देखकर फैंस बेहद उत्साहित हैं।

Battle of Galwan First look: इन दिनों सुपरस्टार सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए कमर कस चुके हैं। उनकी आगामी फिल्म है बैटल ऑफ गलवान जिससे एक्टर का फर्स्ट लुक जारी कर दिया। इस फिल्म में सलमान एक भारतीय सैनिक की भूमिका में नजर आएंगे और यह कहानी 2020 में भारत और चीन के सैनिकों के बीच गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प पर आधारित होगी। इस देशभक्ति फिल्म से सलमान खान एक बार फिर पर्दे पर वापसी करेंगे।

सलमान ने इस फिल्म का मोशन पोस्टर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। पोस्टर में वह सेना की वर्दी में, चेहरे पर खून के धब्बों और आंखों में गुस्से से भरी नज़र के साथ नजर आ रहे हैं। पोस्टर पर एक लाइन भी लिखी गई है – "15,000 फीट की ऊंचाई पर, भारत ने लड़ा सबसे क्रूर युद्ध — बिना एक भी गोली चलाए।"

फिल्म का निर्देशन अपूर्व लाखिया कर रहे हैं, जबकि इसका निर्माण सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले हो रहा है। संगीत की कमान हिमेश रेशमिया ने संभाली है। फिल्म में सलमान के अलावा हर्षिल शाह, अंकुर भाटिया और हीरा सोहल जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। फिल्म की रिलीज डेट फिलहाल घोषित नहीं की गई है।

फैंस हुए एक्साइेड
पोस्टर रिलीज होते ही सलमान के प्रशंसक सोशल मीडिया पर खुशी से झूम उठे। एक फैन ने लिखा, "भाईजान की धमाकेदार वापसी होने वाली है!" एक अन्य ने कमेंट किया, "यह पोस्टर रोंगटे खड़े कर देने वाला है।" एक यूजर ने लिखा, "इतना इंटेंस लुक है, सलमान सर बिल्कुल फौजी लग रहे हैं। ये फिल्म जरूर तहलका मचाएगी।"

पिछली फिल्म 'सिकंदर' में दिखे थे सलमान
गौरतलब है कि सलमान खान पिछली बार फिल्म 'सिकंदर' में नजर आए थे, जिसमें उनके साथ रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी और सत्या राज जैसे कलाकार थे। ए.आर. मुरुगदॉस द्वारा निर्देशित इस एक्शन-ड्रामा को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी और बॉक्स ऑफिस पर यह खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। हालांकि अब यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।म

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story