Saiyaara trailer: जज्बात और टूटे दिल की कहानी लेकर आए अहान पांडे और अनीत पड्डा, इस दिन रिलीज होगी 'सैयारा'

Saiyaara trailer out: Ahaan Panday, Aneet Padda, yrf movie release date
X

रोमांटिक फिल्म 'सैयारा' का ट्रेलर रिलीज

मोहित सूरी की म्यूजिकल लव स्टोरी 'सैयारा' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा डेब्यू करने जा रहे हैं। देखें इसका दमदार ट्रेलर...

Saiyaara trailer: यशराज फिल्म्स की मोस्ट अवेटेड रोमांटिक-ड्रामा फिल्म 'सैयारा' का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो चुका है। मोहित सूरी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में पहली बार बड़े पर्दे पर अहान पांडे और अनीत पड्डा नजर आ रहे हैं। यशराज फिल्म्स ने बुधवार को फिल्म का करीब दो मिनट लंबा ट्रेलर शेयर किया जिसमें प्यार, जज्बात और टूटे दिल की भावनाओं को बखूबी दिखाया गया है।

'सैयारा' का दमदार ट्रेलर
ट्रेलर की शुरुआत होती है क्रिश कपूर (अहान पांडे) से, जो एक उभरते हुए सिंगर की भूमिका निभा रहे हैं। अनीत पड्डा उनके लव एंगल और गीतकार की भूमिका में हैं, जो उनके लिए गाने लिखती हैं। दोनों की मुलाकात, साथ बिताए लम्हे और एक-दूसरे के लिए बढ़ता प्यार फिल्म की शुरुआत में खूबसूरती से दिखाया गया है।

लेकिन जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, रिश्ते में दरार और इमोशनल उथल-पुथल दिखाई देती है। वहीं दूसरी ओर क्रिश का दिल टूटता है और वह गुस्से और दर्द से भर जाता है। वरुण बडोला फिल्म में अहान के पिता की भूमिका निभा रहे हैं। कहानी में ट्रेजिक मोड़ भी आता है।

म्यूज़िक, इमोशंस की कहानी से मोहित सूरी की वापसी
'सैयारा' के साथ मोहित सूरी म्यूजिकल लव स्टोरी जॉनर की फिल्मों की दुनिया में वापसी कर रहे हैं, जिसमें वह पहले 'आशिकी 2' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दे चुके हैं। फिल्म का संगीत तनिष्क बागची ने दिया है और ट्रेलर से साफ है कि इसमें इमोशन और मेलोडी का शानदार मेल देखने को मिलेगा।

'सैयारा' से अहान पांडे और अनीत पड्डा दोनों फिल्म इंडस्ट्री में अपना डेब्यू कर रहे हैं। ये फिल्म 19 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story