Saiyaara teaser: इंटेंस लव स्टोरी लेकर आए अहान पांडे, डेब्यू फिल्म 'सैयारा' के टीजर में दिखा जुनूनी अवतार

Saiyaara teaser release, Ahaan Panday Debut Film directed by Mohit Suri
X

'सैयारा' का टीजर रिलीज

एक्टर चंकी पांडे के भतीजे और अनन्या के कजिन अहान पांडे सैयारा से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं जिसका टीजक शुक्रवार को रिलीज हुआ। ये फिल्म एक रोमांटिक लव स्टोरी है।

Saiyaara teaser release: यश राज फिल्म्स (YRF) ने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सैयारा' का पहला टीजर जारी कर दिया है। इस इंटेंस लव स्टोरी से चंकी पांडे के भतीजे आहान पांडे डेब्यू कर रहे हैं। वहीं वेब सीरीज़ 'बिग गर्ल्स डोन्ट क्राय' से सुर्खियां बटोरने वाली अनीत पड़ा भी डेब्यू कर रही हैं। 'सैयारा' में अहान पांडे रोमांटिक अवतार में दिखेंगे जो प्यार में जुनून और दर्द की सारी हदें पार करेंगे।

मोहित सूरी की 'सैयारा' का टीजर जारी
फिल्म का निर्देशन जाने-माने निर्देशक मोहित सूरी ने किया है जिसका निर्माण YRF ने किया है। टीजर में सौयारा शब्द का गहरा अर्थ दिखाया गया है जो ऑनस्क्रीन कपल की गहरी प्रेम कहानी दिखाता है, जो खुशी, जुनून, प्यार, दुख और दिल टूटने के उतार-चढ़ाव से गुजर रहा है।

टीजर में आहान और अनीत के बीच एक गहराई से भरी प्रेम कहानी की झलक मिलती है, जिसमें मोहित सूरी की क्लासिक रोमांटिक स्टाइल नजर आ रही है। फिल्म में इमोशन्स, म्यूजिक और दिल छू लेने वाली गहरी कहानी का मेल होगा।

YRF और मोहित सूरी की जोड़ी
यह फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि यह पहली बार है जब यश राज फिल्म्स और मोहित सूरी साथ आ रहे हैं। YRF ने पिछले 50 वर्षों में ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘वीर-ज़ारा’ और ‘जब तक है जान’ जैसी कई रोमांटिक क्लासिक्स दी हैं, तो वहीं मोहित सूरी ‘आशिकी 2’, ‘एक विलन’, और ‘मलंग’ जैसी हिट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।

इस दिन होगी रिलीज
‘सैयारा’ में दर्शक नई जोड़ी- आहान पांडे और अनीत पड़ा को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं। ये फिल्म 18 जुलाई 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story