Saiyaara X Review: दर्शकों को कैसी लगी अहान पांडे-अनीत पड्डा की 'सैयारा'? पढ़ें रिव्यू 

मोहित सूरी, अहान पांडे, अनीत पड्डा की फिल्म को दर्शकों से मिल रहा है शानदार रिस्पॉन्स।
X

यहां पढ़ें अहान पांडे और अनीत पड्डा की 'सैयारा' का एक्स रिव्यू 

मोहित सूरी, अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। आइए जानते हैं दर्शकों को कैसी लगी फिल्म।

Saiyaara X Review: मोहित सूरी की बहुप्रतीक्षित रोमांटिक फिल्म ‘सैयारा' आज 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्म रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर नेटीजन की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई। आइए जानते हैं फिल्म देखकर दर्शकों ने क्या कहा।

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया तेज

बता दें कि फिल्म के ट्रेलर के बाद से ही फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त बज बना हुआ था। अब जैसे ही फिल्म पर्दे पर रिलीज़ हुई तो लोगों ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया।

फिल्म देख क्या बोले दर्शक?

एक यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "सैयारा इंटरवल: अहान पांडे की एंट्री धमाकेदार है। सहज, स्टाइलिश और संयमित। अपनी उपस्थिति से वो फिल्म पर छा रहे हैं। उनका उच्चारण समस्या है। उनका प्लेबैक उनकी आवाज़ से भी बेहतर है। अनीत पड्डा बहुत प्यारी हैं। मोहित सूरी 'आशिकी 2' के दौर में वापस आ गए हैं।"

एक दूसरे यूजर ने लिखा, "सैयारा एक ज़बरदस्त फिल्म है। यह एक बेहतरीन प्रेम कहानी की फिल्म है जो पिछले 15 सालों में नहीं बनी। इस फिल्म की कहानी, बैकग्राउंड म्यूजिक और फिल्म का निर्देशन भी लाजवाब है।"

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, "सैयारा एक इमोशनल रोमांटिक फिल्म है जो आपके दिल से जुड़ जाएगी। फिल्म की कहानी, निर्देशन, संगीत और पटकथा उत्कृष्ट हैं। दोनों कलाकारों ने शानदार काम किया है। रोमांटिक फिल्मों के लिए मोहित सूरी से बेहतर कोई निर्देशक नहीं है।"

दूसरे यूजर ने लिखा, "भावनात्मक रूप से भरपूर प्रेम कहानियों, यादगार संगीत और नए कलाकारों के बीच ज़बरदस्त केमिस्ट्री से सजी सैयारा देखने लायक है। लेकिन अगर आप एक अनोखे कथानक या बिल्कुल नए सिनेमाई अनुभव की तलाश में हैं, तो इसकी कहानी के कुछ हिस्से आपको बहुत जाने-पहचाने लग सकते हैं।"

एक यूजर ने लिखा, "सैयारा एक शुद्ध जादू है, अहान पांडे एक नए सुपरस्टार का जन्म हुआ है। अनीत पड्डा के साथ उनकी शानदार केमिस्ट्री, मोहित सूरी का अब तक का सर्वश्रेष्ठ निर्देशन, गाने क्लासिक हैं और इतने सालों बाद, एक प्रेम कहानी जो वास्तव में अलग लगती है।सस्ते आलोचकों की बात मत सुनो, फिल्म देखो।"





काजल सोम

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story