'बेखयाली' गाने के क्रेडिट पर छिड़ा विवाद: सचेत-परंपरा ने अमाल मलिक को लताड़ा, बोले- 'वो सबके सामने माफी मांगें...' जानें पूरा विवाद

'बेखयाली' गाने को लेकर छिड़े विवाद पर म्यूजिक डुओ सचेत-परंपरा ने अमाल मलिक पर गंभीर आरोप लगाए।
Amaal Mallik Controversy: फिल्म 'कबीर सिंह' का सुपरहिट गाना ‘बेखयाली’ को लेकर म्यूजिक डुओ सचेत-परंपरा और अमाल मलिक के बीच विवाद छिड़ गया है। अमाल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने इस गाने को बनाया है, जबकि अब सचेत-परंपरा ने दावा किया है कि अमाल इस गाने का क्रेडिट अपने नाम करना चाहते थे।
सचेत-परंपरा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी किया जिसमें अमाल मल्लिक पर आरोप लगाए कि उन्होंने बार-बार अपने क्रेडिट के लिए गाना अपने नाम करने की कोशिश की। उन्होंने साफ कहा कि गाने का पूरा क्रिएशन उन दोनों ने ही किया है और इसके लिए सार्वजनिक माफी की मांग की।
सचेत-परंपरा ने जारी किया बयान
वीडियो में डुओ ने कहा, “हमने कभी नहीं सोचा था कि हमें यह सब क्लियर करना पड़ेगा, लेकिन ‘बेखयाली’ गाना हमने ही बनाया है। अमाल मलिक यह दावा कर रहे हैं कि उन्होंने यह बनाया। पूरे ‘कबीर सिंह’ टीम की मौजूदगी में यह गाना तैयार किया गया था। हर मेलोडी, हर अरेंजमेंट, हर लिरिक्स और हर कंपोजिशन हमारी ओर से है।”
उन्होंने यह भी बताया कि उनके पास सभी चैट्स मौजूद हैं जो यह साबित करती हैं कि अमाल मलिक और ‘कबीर सिंह’ टीम गाने के निर्माण के हर स्टेप पर मौजूद थे।
लेबल और वॉट्सएप आरोपों का जवाब
सचेत-परंपरा ने आमाल मल्लिक के दावे का खंडन किया कि उन्हें गाने की जानकारी व्हाट्सएप पर दी गई थी। उन्होंने कहा, “हम कभी टी-सीरीज का हिस्सा नहीं रहे। हम बाहर के लोग हैं। अगर हमने कोई गाना चोरी किया होता, तो अमाल मलिक ने रिलीज़ के बाद हमें बधाई क्यों दी? उन्होंने खुद हमें कॉल करके कहा कि वे हमारे गाने का इंतजार कर रहे थे।”
डुओ ने आमाल मल्लिक से अपील की कि वे तब ही बोलें जब उनके पास सबूत हों और मीडिया को गलत जानकारी देने पर नाराज़गी जताई। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री ने बाहरी कलाकारों को अवसर दिए हैं और काम की गुणवत्ता ही सबसे बड़ी पहचान है।
'अमाल ने गाने की तारीफ की थी'
सचेत-परंपरा ने वीडियो में कहा कि अमाल मलिक ने पहली मुलाकात में ही ‘बेखयाली’ की तारीफ की थी। उन्होंने सवाल उठाया कि आठ साल बाद यह विवाद क्यों खड़ा किया जा रहा है। डुओ ने बताया कि गाना शाहिद कपूर और संदीप रेड्डी वांगा की मौजूदगी में उनके ऑफिस में बनाया गया था और उनके पास कई रिकॉर्डिंग्स मौजूद हैं।
उन्होंने कहा कि अमाल मलिक की टिप्पणियों से उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है और इसलिए उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी देनी चाहिए। उन्होंने कहा, “सच सामने होना चाहिए, आरोप लगाने से पहले किसी की गलती साबित होनी चाहिए। यह किसी के साथ भी हो सकता है, हमें या किसी और को। हम ऐसे लोग नहीं हैं जो हमेशा शिकायत करें या झूठ फैलाएं।”
अमाल मलिक ने क्या कहा था?
Amaal literally explained everything in this IV.
— AmaalPaglu🎀 (@ahindugirlll) December 10, 2025
Where is the defamation, @SachetParampara?
Instead of deleting factual comments, maybe address why someone else’s hard work was taken in the first place.
WE STAND BY AMAAL MALLIK#AmaalMallikpic.twitter.com/CeYNVPNH5a
यह विवाद जुलाई में तब शुरू हुआ जब आमाल मल्लिक ने एक इंटरव्यू में दावा किया कि सचेत-परंपरा ने उनके व्हाट्सएप रेफरेंसेस का इस्तेमाल ‘बेखयाली’ बनाने में किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने शुरुआत में ‘कबीर सिंह’ एल्बम के लिए छह गानों का डील किया था, लेकिन अंततः केवल एक गाना ही उनकी ज़िम्मेदारी में आया।
