Panchayat 4: 'पंचायत' में किसिंग सीन नहीं करना चाहती थीं रिंकी, आखिर में बदला गया पूरा सीन

saanvika on kissing scene with Jitendra Kumar in panchayat 4
X

‘पंचायत 4’ अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है।

वेब सीरीज़ ‘पंचायत 4’ इस समय नंबर वन ट्रेंड कर रही है। शो में रिंकी का किरदार निभाकर चर्चा में आईं अभिनेत्री सान्विका ने हाल ही में किसिंग सीन के बारे में खुलासा किया जो शो में जितेंद्र कुमार के साथ फिल्माया जाना था।

Panchayat 4: भारत में सबसे पसंदीदा वेब सीरीज़ में शामिल 'पंचायत' ने अपने रियलिस्टिक कंटेंट और सरल कहानी से दर्शकों का दिल जीत लिया है। इस सीरीज़ में रिंकी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री सान्विका को भी इस शो से खास पहचान मिली। हाल ही में एक इंटरव्यू में सान्विका ने खुलासा किया कि वो एक प्रस्तावित किसिंग सीन को लेकर असहज थीं, जिसके बाद उस सीन को स्क्रिप्ट से हटा दिया गया।

सान्विका ने किया सीन करने से इनकार
सान्विका ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब उन्हें सीजन का नैरेशन दिया गया था, तब किसिंग सीन की कोई बात नहीं हुई थी। बाद में निर्देशक अक्षत ने उनसे व्यक्तिगत रूप से बात की और बताया कि इस सीजन में रिंकी और सचिव जी (जितेंद्र कुमार) के बीच एक किसिंग सीन जोड़ा गया है। पहले यह सीन कार में सेट किया गया था, जिसमें रिंकी गिरती है और फिर दोनों के बीच किस होता है।

सान्विका ने कहा, “मैंने कहा कि मुझे दो दिन दीजिए, मैं सोचकर बताती हूं कि मैं सहज हूं या नहीं। फिर मैंने सोचा कि ‘पंचायत’ को फैमिली ऑडियंस देखती है, और मैं खुद भी सहज नहीं थी, तो मैंने उस समय साफ मना कर दिया।”

टंकी वाला सीन बना विकल्प
इसके बाद मेकर्स ने वह सीन हटा दिया और टंकी वाला सीन जोड़ा। उन्होंने कहा कि सीन को ‘aesthetic’ तरीके से फिल्माया जाएगा और उसमें कुछ भी आपत्तिजनक नहीं होगा। हालांकि शूटिंग के समय सान्विका को थोड़ी झिझक महसूस हुई। लेकिन उन्होंने यह भी जोड़ा कि “जितेंद्र बहुत अच्छे इंसान हैं, वो आपको कंफर्टेबल फील कराते हैं।”

ओटीटी पर ट्रेंड कर रही ‘पंचायत 4’
‘पंचायत’ सीरीज एक शहरी इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अभिषेक त्रिपाठी (जितेंद्र कुमार) की कहानी है, जो एक गांव की पंचायत ऑफिस में सचिव की नौकरी करता है। शो में नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा जैसे कलाकारों ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं।

जहां पहले तीन सीजन को दर्शकों और क्रिटिक्स से भरपूर सराहना मिली थी, वहीं हाल ही में रिलीज हुआ चौथा सीजन मिश्रित प्रतिक्रियाएं बटोर रहा है। कुछ दर्शकों ने इसकी भावनात्मक गहराई और नॉस्टेल्जिया की तारीफ की, जबकि कुछ ने इसे पहले जैसा सरल और कॉमिक न मानते हुए आलोचना की। खासतौर पर सीजन 4 का फिनाले अब तक का सबसे कमजोर अंत माना जा रहा है।

‘पंचायत’ फिलहाल अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story