Anupamaa: 'अनुपमा' में नए 'वनराज' बनने की खबरों पर बोले रोनित रॉय; बताया क्या है सच!

टीवी शो अनुपमा में रोनित रॉय की एंट्री के खबरें जोरों पर हैं, अब खुद एक्टर ने इसकी सच्चाई बताई है।
X

टीवी शो 'अनुपमा' में रोनित रॉय की एंट्री के खबरों का सच जानें...

टीवी शो 'अनुपमा' में रोनित रॉय की एंट्री की खबरें जोरों पर हैं। कहा जा रहा है कि वह वनराज शाह का किरदार निभा सकते हैं। अब रोनित ने खुद इस खबर पर चुप्पी तोड़ी है।

Ronit Roy reacts on Anupamaa Show: रुपाली गांगुली स्टारर पॉपुलर टीवी शो 'अनुपमा' इन दिनों टीआरपी के मामले में कुछ पिछड़ता नजर आ रहा है। एक के बाद एक कई बड़े किरदार शो को अलविदा कह चुके हैं। इसके चलते अब शो को फिर से पहले जैसी लोकप्रियता दिलाने के लिए मेकर्स नए ट्विस्ट और किरदारों को लाने की तैयारी में हैं। इसी बीच अफवाहें तेज हो गई थीं कि अभिनेता रोनित रॉय शो में वनराज शाह की भूमिका निभा सकते हैं, जो पहले सुधांशु पांडे निभा रहे थे।

हालांकि, अब खुद रोनित रॉय ने इन चर्चाओं पर विराम लगाते हुए सच सामने रखा है। एक इंटरव्यू में उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि वह शो में कोई किरदार नहीं निभाएंगे। उन्होंने कहा- "मैं अनुपमा नहीं कर रहा हूं – यह खबर पूरी तरह से झूठी है। मैं वनराज का किरदार नहीं निभा रहा हूं।"

वहीं एक रिपोर्ट में शो से जुड़े एक करीबी सूत्र ने भी इस खबर को गलत बताया। उन्होंने कहा, "वनराज के किरदार को लेकर अभी तक कोई नया निर्णय नहीं लिया गया है। रोनित रॉय के शो में आने की जो भी बातें हो रही हैं, वे सिर्फ अफवाहें हैं।"

सुधांशु पांडे छोड़ चुके शो
बता दें कि सुधांशु पांडे ने साल 2024 में टीवी शो अनुपमा छोड़ दिया था। इस शो में वह करीब चार साल तक वनराज शाह का किरदार निभाकर चर्चा में आए थे। इसके बाद शो में 15 साल का लीप आया, जिसके चलते कई और कलाकारों ने भी शो से विदाई ले ली। इनमें गौरव खन्ना, निधि शाह और कुनवर अमर सिंह के नाम शामिल हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story