Bigg Boss 19: मालती को ‘लेस्बियन’ कहने पर कुनिका सदानंद पर भड़के रोहित शेट्टी, बोले- पूरा देश देख रहा है

Rohit Shetty slams Kunickaa Sadanand for calling Malti Chahar ‘lesbian’
X

Rohit Shetty slams Kunickaa Sadanand for calling Malti Chahar ‘lesbian’

Bigg Boss 19 के Weekend Ka Vaar में काफी दिलचस्प रहा है। इस हफ्ते सलमान खान की जगह रोहित शेट्टी ने शो को होस्ट किया है। इस दौरान उन्होंने कुनिका सदानंद को मालती चहर की सेक्सुअलिटी पर विवादित टिप्पणी करने पर फटकार लगाई।

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 का वीकेंड का वार हर बार की तरह बेहद दिलचस्प रहा। हालांकि इस हफ्ते सलमान खान की जगह रोहित शेट्टी ने शो होस्ट किया है। कई हाउसमेट्स को फटकार लगाने के साथ ही रोहित शेट्टी ने सीनियर एक्ट्रेस Kunickaa Sadanand को उनकी मालती चहर की सेक्सुएलिटी पर दिए बेतुके कमेंट को लेकर जमकर लताड़ा।

शनिवार को रोहित शेट्टी ने कुनिका सदानंद को फटकार लगाते हुए कहा, "कुनिका जी, आप मवुमेन एंपावरमेंट के बारे में काफी बात करती हैं और उनके लिए खड़ी भी रहती हैं। लेकिन आपने जो मालती की सेक्सुअल प्रेफरेंस के बारे में कहा, वह ठीक नहीं था, और वह भी नेशनल टेलीविजन पर।"

रोहित शेट्टी ने कुनिका को लगाई फटकार

रोहित शेट्टी ने कुणिका सदानंद से सीधे बात की और उन्हें "लेस्बियन" वाले बयान को सही ठहराने का मौका नहीं दिया। रोहित शेट्टी ने कहा कि इस तरह की टिप्पणी का कोई औचित्य नहीं है। आपने यह शब्द नेशनल टीवी पर इस्तेमाल किया। और आपने यह किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में कहा, जिसके माता-पिता, दोस्त और सहकर्मी सब देख रहे हैं। पूरा देश इस शो को देख रहा है।”

रोहित शेट्टी ने आगे Kunickaa की उम्र और उनके अनुभव को ध्यान में रखते हुए कहा कि उन्हें हाउस में संवेदनशीलता और जिम्मेदारी दिखानी चाहिए। “आप सीनियर हैं, आप मैच्यूर हैं। आपको यह शब्द कभी नहीं इस्तेमाल करना चाहिए था।”

कुनिका ने मालती चहर पर की थी ये कमेंट

कुनिका सादनंद और तान्नया मित्तल बेडरूम में बातचीत कर रहे थे। इस दौरान कुनिका ने तान्नया को कहा कि उन्हें लगता है की मालती चहर लेस्बियन हैं। जब तान्नया ने इस पर सवाल किया ऐसा क्यों, तो कुनिया बोली वह मालती के बर्ताव से ऐसा महसूस कर रही हैं। शो में मालती अक्सर तान्नया मित्तल और Farrhana Bhatt से टकराती दिखती हैं।

कुनिया के इस बेतुके कमेंट ने इंटरनेट पर कई लोगों को नाराज कर दिया। दिलचस्प बात यह है कि पहले Malti Chahar ने भी Baseer Ali की सेक्सुअलिटी पर सवाल उठाया था। वह Amaal Mallik से बात कर रही थीं, जिन्होंने बताया कि उनके अनुसार Baseer बाइसेक्सुअल नहीं हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story