Riteish Deshmukh: रितेश देशमुख का पैपराज़ी कल्चर पर बयान, कहा - 'बच्चों की तस्वीर लेना सम्मान की बात'

रितेश देशमुख का पैपराज़ी कल्चर पर बयान, कहा - बच्चों की तस्वीर लेना सम्मान की बात
X
हाल ही में रितेश देशमुख ने पैपराज़ी कल्चर पर खुल कर बात की। इस दौरान अभिनेता ने कहा कि बच्चों की तस्वीर खींचना सम्मान की बात है, न कि परेशानी।

Riteish Deshmukh: बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख का मानना है कि सेलिब्रिटी बच्चों को मीडिया से छिपाने के बजाय उन्हें समझाना चाहिए कि पैपराज़ी से कैमरा फेस करना कोई हक जताने की बात नहीं, बल्कि यह एक तरह का सम्मान है।

जहां इन दिनों कई स्टार कपल जैसे सैफ अली खान-करीना कपूर, आलिया भट्ट-रणबीर कपूर और प्रियंका-निक अपने बच्चों की तस्वीरें न लिए जाने की रिक्वेस्ट कर रहे हैं, वहीं रितेश देशमुख और जेनेलिया अपने बेटों रियान और राहिल के साथ एक अलग सोच अपनाते हैं।


हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रितेश ने कहा, "जब लोग हमारी तस्वीरें लेते हैं, तो यह सम्मान की बात होती है। मैं अपने बच्चों को यही सिखाता हूं कि जब कोई आपकी फोटो लेने आता है, तो मुस्कराइए और उन्हें धन्यवाद कहिए।"

रितेश का मानना है कि हर पैरेंट का अपना नजरिया होता है, और सभी का सम्मान किया जाना चाहिए।

आगे रितेश ने कहा, “सिर्फ इसलिए कि एक व्यक्ति कुछ करता है, इसका मतलब यह नहीं कि बाकी सब को भी वही करना चाहिए। हर माता-पिता अपने बच्चों के लिए जो सही समझते हैं, वही करते हैं।”

विलासराव देशमुख के बेटे रितेश खुद भी बचपन से पब्लिक लाइमलाइट में रहे हैं, और उन्हें पता है कि बच्चों को इस दौर से कैसे सहज तरीके से निकाला जा सकता है। उन्होंने कहा, “हमारे बच्चे हर दिन बाहर खेलते हैं। अगर कोई पपराज़ो तस्वीर लेता है तो उससे बचा नहीं जा सकता। जरूरी है कि हम बच्चों को समझाएं कि ये चीजें क्यों होती हैं, ताकि उनमें हक का भाव न आए।”

रितेश यह भी मानते हैं कि बच्चों के सवालों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए, बल्कि उन्हें सच्चाई के साथ जवाब देना चाहिए ताकि वे इस इंडस्ट्री की प्रकृति को समझ सकें।




काजल सोम

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story