RIP Dharmedra: धर्मेंद्र के निधन पर गमगीन हुईं प्रियंका चोपड़ा, इंस्टाग्राम पर लिखा भावुक पोस्ट

priyanka chopra on dharmendra: धर्मेंद्र के निधन पर प्रियंका चोपड़ा भावुक हुईं। इंस्टाग्राम पर लिखा लंबा पोस्ट।
X

धर्मेंद्र के निधन पर प्रियंका चोपड़ा भावुक हुईं। इंस्टाग्राम पर लिखा लंबा पोस्ट। 

RIP Dharmedra: धर्मेंद्र के निधन पर प्रियंका चोपड़ा भावुक हुईं। इंस्टाग्राम पर लिखा– करियर की शुरुआत में देओल परिवार ने दिया था अपनापन। पढ़ें पूरा इमोशनल पोस्ट।

बॉलीवुड की दिग्गज शख्सियत धर्मेंद्र के निधन ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को गमगीन कर दिया है। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा भी इस खबर से बेहद भावुक हो गईं और उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक लंबा, दिल छू लेने वाला पोस्ट शेयर कर धर्मेंद्र जी के प्रति अपना प्यार और सम्मान व्यक्त किया।

यहां पढ़िए धर्मेंद्र की याद में प्रियंका चोपड़ा का लिखा गया भावुक नोट-

आज मेरा दिल बहुत भारी है। धर्मेंद्र सर के निधन की खबर ने मुझे अंदर तक हिला दिया। 2001 में जब मैंने बॉलीवुड में कदम रखा था, तब मेरी पहली साइनिंग अमाउंट विजयता फिल्म्स से ही मिली थी। मेरी शुरुआती हिंदी फिल्मों में से एक उनके ही प्रोडक्शन हाउस के तहत बनी थी, जिसमें मैंने सनी देओल के साथ काम किया था। उस समय मैं मुंबई में बिल्कुल नई थी। कोई मुझे जानता तक नहीं था, लेकिन धर्मेंद्र सर और पूरे देओल परिवार ने मुझे जिस तरह अपनाया, वह भावना शब्दों में कभी भी पूरी तरह नहीं उतर सकती।

बहुत कम लोग होते हैं, जो एक नए कलाकार को इतना सम्मान, इतना भरोसा और इतना प्यार देते हैं। मैं देओल परिवार को अपने करियर के पहले दिन से जानती हूं और उनके साथ मेरा रिश्ता हमेशा बहुत खास रहा है। सनी और बॉबी दोनों के साथ मैंने कई फिल्मों में काम किया है और हर बार वही अपनापन महसूस किया है, जो शुरू से मिला था।


आज धर्मेंद्र सर का जाना सिर्फ इंडस्ट्री के लिए ही नहीं, मेरे लिए भी एक गहरा व्यक्तिगत नुकसान है। शायद यही दर्द लाखों-करोड़ों लोगों का भी है। कुछ लोग फिल्मों का हिस्सा होकर जाते हैं, लेकिन धर्मेंद्र सर अपने पीछे सिर्फ फिल्में नहीं छोड़कर गए, बल्कि उन्होंने एक एहसास, एक गर्मजोशी और एक करिश्मा छोड़ा है, जो हर फ्रेम को जिंदा कर देता था। यह सिनेमा के लिए बहुत बड़ी क्षति है, लेकिन उनकी विरासत हमेशा अमर रहेगी। उनकी मुस्कान, उनकी बेफिक्री और उनका दिलकश अंदाज हमेशा याद आएगा।

मैं अभी शूटिंग के बीच हूं और यह लिखते हुए लगातार यही सोच रही हूं कि आज भी कितने लोग उनसे प्रेरणा लेते हैं। एक छोटे शहर से बिना किसी गॉडफादर के सिर्फ मेहनत और टैलेंट की बदौलत उन्होंने जिस तरह अपनी पहचान बनाई और अपने पूरे परिवार को आगे बढ़ाया, वह मुझे हमेशा प्रेरित करता है। वह सच में हिंदी फिल्म के एक सच्चे हीरो थे।

देओल परिवार के प्रति मेरी दिल से संवेदनाएं हैं।

ॐ शांति ॐ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story