बेंगलुरु भगदड़ हादसे से टूटे सेलेब्स: सुनील शेट्टी बोले- 'खुशियां मातम में बदल गईं'; सोनू सूद, माधवन, कमल हासन ने जताया दुख

RCB Parade Bengaluru stampede case: Celebs reaction
X

बेंगलुरु भगदड़ हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई

4 जून को बेंगलुरु में RCB की विक्ट्री परेड के दौरान हुए भगदड़ हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई। इस घटना पर बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने शोक जताया है।

Bengaluru stampede case: बुधवार (4 जून) की शाम बेंगलुरु की सड़कों पर मातम छा गया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की पहली आईपीएल खिताबी जीत का जश्न अचानक एक भयावह त्रासदी में तब्दील हो गया। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ में 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कम से कम 47 लोग घायल हो गए। यह घटना उस वक्त हुई जब टीम की विजय रैली और वेलकमिंग सेरेमनी शुरू होने ही वाली थी। इस हादसे से बॉलीवुड सेलेब्स भी बेहद हताश हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना दुख व्यक्त किया है।

बॉलीवुड सेलेब्स ने जताया शोक
अभिनेता सुनील शेट्टी ने X पर अपने पोस्ट में लिखा- खुशी का एक पल... अकल्पनीय क्षण में बदल गया! बेंगलुरु में जान गंवाने वालों के बारे में सुनकर दिल टूट गया। उन परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है।

एक्टर सोनू सूद ने लिखा- बेंगलुरु में आईपीएल समारोह के दौरान हुई त्रासदी से मन व्यथित है। कोई भी उत्सव जीवन की कीमत चुकाने के बराबर नहीं है; पीड़ित परिवारों और सभी प्रभावित लोगों के लिए प्रार्थना करता हूं।

कमल हासन ने दुख जताते हुए कहा- "बेंगलुरु में जो कुछ हुआ, वह बेहद पीड़ादायक है। मेरा मन बहुत व्यथित है और मैं इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ हूं। ईश्वर घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ दें।"




मातम में बदला RCB का जश्न
इस हादसे के बाद, आरसीबी की विजय यात्रा को सीमित कर दिया गया। पुलिस और स्थानीय प्रशासन को भीड़ को नियंत्रित करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इस परेड को देखने के लिए लाखों लोग केवल 35,000 की क्षमता वाले स्टेडियम में जश्न में भाग लेने के लिए सड़कों पर उमड़ पड़े थे। वहीं स्टेडियम में केवल विराट कोहली और कप्तान रजत पाटीदार ने दर्शकों को संबोधित किया और ट्रॉफी दिखाकर आभार जताया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story