बेंगलुरु भगदड़ हादसे से टूटे सेलेब्स: सुनील शेट्टी बोले- 'खुशियां मातम में बदल गईं'; सोनू सूद, माधवन, कमल हासन ने जताया दुख

बेंगलुरु भगदड़ हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई
Bengaluru stampede case: बुधवार (4 जून) की शाम बेंगलुरु की सड़कों पर मातम छा गया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की पहली आईपीएल खिताबी जीत का जश्न अचानक एक भयावह त्रासदी में तब्दील हो गया। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ में 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कम से कम 47 लोग घायल हो गए। यह घटना उस वक्त हुई जब टीम की विजय रैली और वेलकमिंग सेरेमनी शुरू होने ही वाली थी। इस हादसे से बॉलीवुड सेलेब्स भी बेहद हताश हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना दुख व्यक्त किया है।
बॉलीवुड सेलेब्स ने जताया शोक
अभिनेता सुनील शेट्टी ने X पर अपने पोस्ट में लिखा- खुशी का एक पल... अकल्पनीय क्षण में बदल गया! बेंगलुरु में जान गंवाने वालों के बारे में सुनकर दिल टूट गया। उन परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है।
A moment of joy…turned into something unimaginable!!! Absolutely heartbroken to hear about the lives lost in Bengaluru. Prayers for the families who lost their loved ones.
— Suniel Shetty (@SunielVShetty) June 5, 2025
एक्टर सोनू सूद ने लिखा- बेंगलुरु में आईपीएल समारोह के दौरान हुई त्रासदी से मन व्यथित है। कोई भी उत्सव जीवन की कीमत चुकाने के बराबर नहीं है; पीड़ित परिवारों और सभी प्रभावित लोगों के लिए प्रार्थना करता हूं।
Heartbroken by the tragedy during the IPL celebrations in Bangalore. No celebration is worth a life; Prayers for the families and all those affected. 🙏💔
— sonu sood (@SonuSood) June 5, 2025
कमल हासन ने दुख जताते हुए कहा- "बेंगलुरु में जो कुछ हुआ, वह बेहद पीड़ादायक है। मेरा मन बहुत व्यथित है और मैं इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ हूं। ईश्वर घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ दें।"
Heart wrenching tragedy in Bangalore. Deeply distressed and my heart reaches out to the families of the victims in this moment of grief. May the injured recover soon.
— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) June 4, 2025
Deepest sorrow fills us as we mourn the lives tragically lost in the Bengaluru stampede. It's truly saddening to lose loved ones, especially during what should have been a moment of collective joy in cricket.
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) June 4, 2025
To the families and friends now facing this unimaginable void, our…

मातम में बदला RCB का जश्न
इस हादसे के बाद, आरसीबी की विजय यात्रा को सीमित कर दिया गया। पुलिस और स्थानीय प्रशासन को भीड़ को नियंत्रित करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इस परेड को देखने के लिए लाखों लोग केवल 35,000 की क्षमता वाले स्टेडियम में जश्न में भाग लेने के लिए सड़कों पर उमड़ पड़े थे। वहीं स्टेडियम में केवल विराट कोहली और कप्तान रजत पाटीदार ने दर्शकों को संबोधित किया और ट्रॉफी दिखाकर आभार जताया।
