'मैं जिंदा हूं': रजा मुराद अपनी मौत की झूठी खबरें फैलने पर भड़के; पुलिस में की शिकायत

रजा मुराद ने अपनी मौत की झूठी खबरें फैलने पर रिएक्ट किया।
Raza Murad news: हाल ही में बॉलीवुड के वरिष्ठ अभिनेता रजा मुराद की मौत की खबरें फैली थीं। एक्टर ने इन खबरों पर रिएक्ट करते हुए कहा कि उनकी मौत की खबरें अक्सर फैलती रहती हैं जिससे अब वह परेशान हो चुके हैं। इसके चलते उन्होंने मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने उन लोगों को मुहंतोड़ जवाब देते हुए कहा कि उनके निधन की खबरें शर्मनाक हैं।
रजा मुराद: 'गला सूख गया ये बताने में कि मैं जिंदा हूं'
ANI से बातचीत में रजा मुराद ने बताया कि किसी ने सोशल मीडिया पर उनके निधन का एक झूठा पोस्ट शेयर किया, जिसमें उनकी जन्मतिथि और 'फर्जी निधन' की तारीख भी लिखी गई थी। पोस्ट में श्रद्धांजलि भी दी गई, जिससे लोगों को इसपर यकीन होने लगा।
उन्होंने कहा कि इस तरह की अफवाहें उन्हें मानसिक रूप से झकझोर देती हैं। एक्टर ने कहा- "मैं लोगों को बार-बार ये कह कह कर थक गया हूं कि मैं जिंदा हूं। मेरा गला, जीभ और होंठ सूख गए हैं ये सफाई देते-देते। हर जगह से कॉल्स, मैसेजेस और उस पोस्ट के स्क्रीनशॉट्स आ रहे हैं।"
फर्जी खबरों पर भड़के रजा मुराद
अफवाह फैलाने वालों पर भड़कते हुए एक्टर ने कहा, "जिसने भी यह किया है, उसकी सोच बेहद घटिया और मानसिकता बहुत छोटी है। वह खुद जिंदगी में कुछ नहीं कर पाया होगा, इसलिए दूसरों के नाम पर ऐसी ओछी हरकतें करता है। यह शर्मनाक है। यह केवल मेरे बारे में नहीं-बॉलीवुड में कई बार ऐसा हुआ है कि जिंदा लोगों को मृत घोषित कर दिया गया है। यह गलत है, और ऐसा करने वालों को सजा मिलनी चाहिए।"
पुलिस में की शिकायत
रजा मुराद ने इन झूठी खबरों को हवा देने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है। उन्होंने कहा- "पुलिस ने मेरी शिकायत दर्ज कर ली है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि वे इस मामले की तह तक जाएंगे और जिम्मेदार व्यक्ति को सजा दिलवाएंगे।"

रजा मुराद की फिल्में
रजा मुराद ने 250 से अधिक फिल्मों में काम किया है। 70 के दशक में हिंदी सिनेमा में कदम रखनवे के बाद उन्होंने भोजपुरी और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्मों में काम किया है। अपनी भारी भरकम आवाजा और दमदार विलेन की भूमिका के लिए रजा मुराद फेमस हैं। 'प्रेम रोग' और 'पद्मावत' जैसी फिल्मों में उनके अभिनय को आज भी याद किया जाता है।
