Ravi Teja Father Death: रवि तेजा के पिता राजगोपाल राजू का निधन, सेलेब्स ने जताया शोक

रवि तेजा के पिता के निधन पर साउथ इंडस्ट्री में शोक की लहर
X

रवि तेजा के पिता के निधन पर साउथ इंडस्ट्री में शोक की लहर

तेलुगु अभिनेता रवि तेजा के पिता राजगोपाल राजू का मंगलवार रात हैदराबाद में निधन हो गया। उनके निधन पर चिरंजीवी समेत कई सेलेब्स ने शोक जताया है।

Ravi Teja Father Death: साउथ सुपरस्टार रवि तेजा के पिता भूपतिराजू राजगोपाल राजू अब इस दुनिया में नहीं रहे। मंगलवार देर रात उन्होंने हैदराबाद स्थित अपने घर पर अंतिम सांस ली। वह 90 साल के थे और उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे।

आपको बता दें कि राजगोपाल राजू एक फार्मासिस्ट थे और बेहद सादा जीवन जीते थे। उनके बेटे रवि तेजा ने जब स्टारडम हासिल किया, तब भी वे काम करते रहे। वे आमतौर पर लाइमलाइट से दूर रहते थे।

राजगोपाल राजू के काम के चलते उनका परिवार जयपुर, दिल्ली, मुंबई और भोपाल जैसे शहरों में लंबे समय तक रहा है। उनके परिवार में पत्नी राज्यलक्ष्मी और दो बेटे हैं। बता दें कि तीसरे बेटे भरत राजू की साल 2017 में एक कार हादसे में मौत हो चुकी है।

फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

रवि तेजा के पिता के निधन पर कई फिल्मी सितारों ने दुख जताया है। मेगास्टार चिरंजीवी ने अपनी श्रद्धांजलि में लिखा, "अपने भाई रवि तेजा के पिता के निधन की खबर सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ। मैं उनसे आखिरी बार वाल्थर वीरैया के सेट पर मिला था। वह बहुत ही मजाकिया और बातूनी थे।

इस कठिन समय में उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।"

दुःख की बात यह है कि मंगलवार को अभिनेता नवीन चंद्रा ने रवि तेजा की अपकमिंग फिल्म 'मास जथारा' को लेकर अपडेट शेयर की थी। नवीन ने एक्स पर फिल्म के बारे में लिखा, "मास जथारा की डबिंग शुरू हो गई है। यह एक ज़ोरदार और ज़मीन से जुड़ी हुई फ़िल्म होगी। रवि तेजा और श्रीलीला के साथ इस सामूहिक यात्रा का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित हूं।"

रवि तेजा का फिल्मी सफर

रवि तेजा ने 90 के दशक में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बतौर सहायक निर्देशक की थी। उन्हें साल 1997 में आई फिल्म 'सिंधुरम' से पहचान मिली। इसके बाद 2000 के दशक में वो एक लीड एक्टर के रूप में उभरे और 'विक्रमारकुडु', 'इडियट', 'भद्रा', 'बलूपु' जैसी फिल्मों में उनके अभिनय ने उन्हें सुपरस्टार बना दिया।

बता दें कि हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'मिस्टर बच्चन' में भी वो नज़र आए थे।



काजल सोम

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story