Keneeshaa: रवि मोहन की रूमर्ड गर्लफ्रेंड केनिशा ने आरती रवि के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, जान से मारने की धमकियों का किया खुलासा

रवि मोहन की रूमर्ड गर्लफ्रेंड केनिशा ने आरती रवि के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, जान से मारने की धमकियों का किया खुलासा
X
साउथ अभिनेता रवि मोहन और उनकी पूर्व पत्नी के बीच विवाद अब बढ़ता जा रहा है। इतना ही नहीं, दोनों ने सार्वजनिक तौर पर एक-दूसरे पर कई आरोप भी लगाए हैं। अब रवि मोहन की रुमर्ड गर्लफ्रेंड केनिशा ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट शेयर किया है।

Keneeshaa: साउथ फिल्म इंडस्ट्री में इस वक्त अभिनेता रवि मोहन और उनकी पूर्व पत्नी आरती रवि के बीच विवाद गहराता जा रहा है। अब इस मामले में नया मोड़ तब आया जब रवि की रूमर्ड गर्लफ्रेंड और सिंगर केनिशा फ्रांसिस ने सोशल मीडिया पर चुप्पी तोड़ते हुए उन पर हो रहे लगातार हमलों को लेकर भावनात्मक पोस्ट शेयर किया।

दरअसल, गुरुवार को केनिशा ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें रवि और आरती की शादी टूटने का 'जिम्मेदार' ठहराते हुए कई यूज़र्स द्वारा जान से मारने की धमकियां और गालियां मिल रही हैं। उन्होंने साफ शब्दों में कहा, "मैं अपनी टिप्पणियां बंद नहीं कर रही हूँ और न ही भाग रही हूँ। मेरे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है। अगर आपको मेरे कामों पर शक है, तो सामने आकर बात करें। अगर आपको लगता है कि मैं इस सबका कारण हूं, तो कृपया मुझे कोर्ट में ले जाएं। मैं विनती करती हूं इसे सही तरीके से करें।"

केनिशा ने शेयर किया भावुक नोट
आगे केनिशा ने अपने एक भावुक नोट में लिखा, "क्या आप में से किसी ने यह सोचा है कि आप जो अभिशाप और धमकियां दे रहे हैं, उसका मुझ पर क्या असर हो रहा है? आप मुझे कर्म की बात करके चोट पहुंचाना चाहते हैं, लेकिन जब सच सामने आएगा, तब मैं आपको वैसा दर्द नहीं चाहूंगी। मैं सिर्फ सच्चाई की कामना करती हूं कानूनी और नैतिक रूप से। अगर मैं गलत हूं तो मुझे कानून से सज़ा मिले।" केनिशा ने आगे लिखा, "मैं समझती हूं कि आप मेरी सच्चाई और दर्द को नहीं जानते, इसलिए आपके लिए मुझ पर ये शब्द थोपना आसान है। अगर मैं गलत हूं, तो मैं कानून द्वारा दंडित होने को तैयार हूं। लेकिन क्या मुझे तब तक बिना नफ़रत के सांस लेने की इजाज़त मिल सकती है?"


धमकियों के स्क्रीनशॉट किए शेयर
केनिशा ने कई धमकियों और अपमानजनक टिप्पणियों के स्क्रीनशॉट शेयर किए, जिनमें उन्हें गालियां दी गई थीं और रवि मोहन के साथ उनके संबंधों को लेकर उन्हें दोषी ठहराया गया था। इनमें से एक स्टोरी के साथ उन्होंने लिखा, "मैं आत्मसमर्पण करती हूँ।"


शादी के 15 साल बाद हुआ तलाक
रवि मोहन और आरती की शादी साल 2009 में हुई थी। साल 2024 में जब दोनों की शादी को करीब 15 साल हो चुके थे, रवि ने "अपूरणीय मतभेदों" का हवाला देते हुए तलाक की अर्जी दी और घर छोड़ दिया। तभी से दोनों के बीच कानूनी और सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला चल रहा है। लेकिन यह विवाद तब और बढ़ गया जब अभिनेता हाल ही में चेन्नई में एक शादी समारोह में केनिशा के साथ सार्वजनिक रूप से शामिल हुए। बता दें कि रवि और केनिशा की नज़दीकियों की चर्चा पहले से थी।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story