रवि किशन ने पाकिस्तान को दी चेतावनी: बोले- भारतीय सेना जानती है कि मुंहतोड़ जवाब कैसे दिया जाता है

बोले- भारतीय सेना जानती है कि मुंहतोड़ जवाब कैसे दिया जाता है
X
अभिनेता और भाजपा सांसद रवि किशन ने पाकिस्तान के आतंकी हमलों पर करारा जवाब दिया है। इस दौरान उन्होंने भारतीय सेना की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें जवाब देना अच्छी तरह आता है।

Ravi Kishan: भाजपा सांसद और अभिनेता रवि किशन ने हाल ही में आतंकवाद और भारत की सुरक्षा नीति पर एक सशक्त बयान दिया है। ऑपरेशन सिंदूर के कुछ दिनों बाद उन्होंने स्पष्ट कहा कि भारत एक शांतिप्रिय राष्ट्र है, लेकिन उकसावे की स्थिति में जवाब देने से पीछे नहीं हटेगा।

रवि किशन का पाकिस्तान को करारा जवाब समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में रवि किशन ने कहा, “भारत युद्ध नहीं चाहता, लेकिन आतंक के खिलाफ खड़ा रहना हमारी मजबूरी है। अगर पाकिस्तान कोई आतंकी गतिविधि करता है या भारत को उकसाता है, तो उसे भारत से मुंहतोड़ जवाब मिलेगा… भारतीय सशस्त्र बल मुंहतोड़ जवाब देना जानते हैं।”

उनका यह बयान उस समय आया है जब जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने बड़ा सैन्य ऑपरेशन चलाया है।

ऑपरेशन सिंदूर के बारे में

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई। इस हमले के बाद भारत ने 7 मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' की शुरुआत की, जिसका उद्देश्य पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में स्थित आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करना था।


इस ऑपरेशन में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे आतंकी संगठनों के 100 से अधिक आतंकवादियों को निशाना बनाया गया। साथ ही, पाकिस्तान की ओर से हो रही ड्रोन गतिविधियों और सीमा पार गोलीबारी का भी मुंहतोड़ जवाब दिया गया।

भारत ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के 11 एयरबेस पर हमला कर उनके रडार सिस्टम, कम्युनिकेशन नेटवर्क और हवाई सुविधाओं को भारी नुकसान पहुंचाया।

इस फिल्म में नजर आएंगे रवि किशन

सिर्फ राजनीति ही नहीं, रवि किशन अपने फिल्मी करियर को भी समान रूप से आगे बढ़ा रहे हैं। वह जल्द ही 'धमाल 4' में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ होंगे अजय देवगन, रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जाफ़री, और अन्य सितारे।

यह फिल्म ईद 2026 में रिलीज़ होगी और इसका निर्देशन करेंगे इंद्र कुमार, जिन्होंने 2007 में पहली धमाल फिल्म बनाई थी। यह कॉमेडी फ्रेंचाइज़ी पहले ही दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो चुकी है।


काजल सोम

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story