Darr Movie: जूही चावला की जगह रवीना टंडन होतीं 'डर' की लीड, बताया क्यों ठुकराई शाहरुख खान की फिल्म

रवीना टंडन ने ठुकराई थी शाहरुख खान की डर, जूही चावला का रोल हुआ था ऑफर
X

रवीना टंडन ने ठुकराई थी शाहरुख खान की 'डर', जूही चावला का रोल हुआ था ऑफर

बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्होंने यश चोपड़ा की सुपरहिट फिल्म ‘डर’ में जूही चावला वाला किरदार करने से मना कर दिया था। रवीना ने क्यों ठुकराई थी शाहरुख खान की फिल्म? जानिए।

Darr Movie: सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'डर' (1993) उनके करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में गिनी जाती है। इस साइकोलॉजिकल-थ्रिलर फिल्म में जूही चावला लीड रोल में थीं। लेकिन क्या आप जानते हैं, इस रोल के लिए मेकर्स की पहली पसंद रवीना टंडन थीं। ये रोल पहले रवीना को ऑफर हुआ था जिसे उन्होंने रिजेक्ट कर दिया था। हाल ही में एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि उन्होंने शाहरुख की इस फिल्म को क्यों रिजेक्ट किया।

रवीना ने ठुकराई शाहरुख खान की फिल्म

ANI पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान रवीना ने बताया कि यश चोपड़ा की इस फिल्म की स्क्रिप्ट उन्हें पहले दिखाई गई थी। रवीना ने कहा,
“डर मेरे पास पहले आई थी। फिल्म में कुछ ऐसे सीन थे जिनसे मैं कम्फर्टेबल नहीं थी। स्विमिंग कॉस्ट्यूम पहनने का एक सीन था, तो मैंने साफ कह दिया था कि मैं ऐसा नहीं करूंगी। मैं ऐसे कपड़े पहनने या ऐसे सीन करने में सहज नहीं थी।”


रवीना ने आगे बताया कि उनके शुरुआती करियर के समय में कई फिल्मों में उनसे ऐसे सीन करने की उम्मीद की जाती थी, जो उन्हें असहज लगते थे। उन्होंने कहा-

“मैं उस समय बहुत रिज़र्व्ड थी। मुझे को-स्टार्स के साथ ज़्यादा क्लोज़ सीन करने में भी झिझक होती थी। कई बार लोग सोचते थे कि मैं थोड़ी अकड़ू हूं, लेकिन ऐसा नहीं था — मैं बस अपने कम्फर्ट ज़ोन से बाहर नहीं जाना चाहती थी।”

‘प्रेम कैदी’ भी ठुकराई थी

'रवीना ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने ‘प्रेम कैदी’ (1991) जैसी फिल्म भी ठुकराई थी, जिसमें बाद में करिश्मा कपूर ने डेब्यू किया। उन्होंने कहा कि उस फिल्म में भी एक सीन ऐसा था जो उन्हें असहज लगा। उन्होंने कहा- “उसमें एक सीन था जहां हीरो ज़िप नीचे खींचता है और स्ट्रैप दिखता है। मुझे वो सही नहीं लगा, इसलिए मैंने फिल्म नहीं की।”

ब्लॉकबस्टर हुई ‘डर’

बताते चलें, फिल्म डर ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। जूही चावला और शाहरुख खान की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आई, और शाहरुख को फिल्म के एंटी-हीरो किरदार ‘राहुल’ के लिए जबरदस्त सराहना मिली। फिल्म का डायरेक्शन यश चोपड़ा ने किया था।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story