एक्ट्रेस रवीना टंडन के समर फैशन ने यंग जनरेशन को छोड़ा पीछे, पीली ड्रेस में ढाया कहर

एक्ट्रेस रवीना टंडन के समर फैशन ने यंग जनरेशन को छोड़ा पीछे, पीली ड्रेस में ढाया कहर
X
एक्ट्रेस रवीना टंडन ने गर्मियों को मात देते हुए खूबसूरत पीली रंग की ड्रेस पहनी थी। जिसमें वो यंग जनरेशन को पूरी तरह से पीछे छोड़ती हुई नजर आ रही थीं।

गर्मी का मौसम जहां लोगों को हल्के और आरामदायक कपड़ों की तलाश में लगा देता है, वहीं कुछ सेलेब्रिटीज ऐसे भी हैं जो इस मौसम को भी फैशन से जोड़ देते हैं। ऐसी ही एक शख्सियत हैं एक्ट्रेस रवीना टंडन, जिन्होंने हाल ही में अपनी समर लुक से जता दिया कि उम्र सिर्फ एक नंबर है।

सोचिए, अगर कोई आपसे कहे कि सामने खड़ी यह महिला 52 साल की है, तो आप शायद यकीन न करें। हाल ही में रवीना टंडन को एक खूबसूरत पीले रंग की ड्रेस में देखा गय और उनका यह लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यह न केवल उनके फैशन सेंस को दिखाता है, बल्कि इस बात का भी सबूत है कि स्टाइल और आत्मविश्वास उम्र का मोहताज नहीं होता।

सिर्फ ड्रेस नहीं, पूरा लुक परफेक्ट

रवीना ने अपने समर लुक के लिए एक सॉफ्ट येलो कलर की ड्रेस चुनी, जो बेहद सिंपल, एलीगेंट और मौसम के अनुकूल थी। यह ड्रेस हल्के कपड़े की थी, जो गर्मी में पहनने के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन है। उनकी यह ड्रेस न तो ज्यादा ओवरड्रेस्ड थी और न ही बहुत कैज़ुअल लग रही थी।

स्टाइलिश चश्मा बना हाईलाइट

इस पूरे लुक में सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाला था उनके सनग्लासेस, यह चश्मा न सिर्फ उनके चेहरे पर खूब जच रहा था, बल्कि उनके पूरे आउटफिट को एक सुंदर टच भी दे रहा था। उनकी यह एक्सेसरीज पर्सनैलिटी को सूट कर रही थी।

कम्फर्ट का रखा पूरा ध्यान

जहां कुछ लोग फैशन के नाम पर हाई हील्स और भारी एक्सेसरीज पहन लेते हैं, वहीं रवीना ने समर फैशन की असली परिभाषा समझाई। उन्होंने अपने लुक को सिंपल चप्पल के साथ पूरा किया, जो न केवल कम्फर्टेबल थी, बल्कि ड्रेस के साथ खूबसूरत लग रही थी।

एक्ट्रेस रवीना टंडन का यह लुक उन सभी महिलाओं के लिए एक प्रेरणा है जो सोचती हैं कि 50 की उम्र के बाद ग्लैमरस दिखना मुश्किल है। लेकिन सही कपड़े, आत्मविश्वास और मुस्कान हो तो हर उम्र में यंग और ग्रेसफुल दिखा जा सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story