Raveena Tandon: रवीना ने बेटे के 18वें बर्थडे पर शेयर की अनदेखी तस्वीरें, लिखा खास नोट

रवीना टंडन ने बेटे रणबीर को 18वें जन्मदिन पर दिया खास तोहफा
X

रवीना टंडन ने बेटे के 18वें जन्मदिन पर साझा कीं दिल छू लेने वाली तस्वीरें

एक्ट्रेस रवीना टंडन ने बेटे रणबीर थडानी के 18वें जन्मदिन पर बचपन से अब तक की कुछ अनदेखी तस्वीरें साझा की और एक भावुक नोट लिखा। देखें खूबसूरत तस्वीरे।

Raveena Tandon: बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन अपने बेटे रणबीर थडानी का 18वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रही है। इस खास मौके पर रवीना ने इंस्टाग्राम पर बचपन की कुछ प्यारी और अनदेखी तस्वीरें शेयर कीं और एक इमोशनल नोट लिखा। अब ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

मेरे बेटे, वयस्कता में तुम्हारा स्वागत है, 18वां जन्मदिन मुबारक हो। मैं तुमसे प्यार करती हूं, तुम मेरा दिल हो, मेरी धूप, मेरा हमेशा का प्यार। तुम जिस इंसान में बदल रहे हो उस पर मुझे गर्व है- दयालु, करुणामय, मज़बूत, संवेदनशील।"

उन्होंने आगे लिखा, “मुझे अपनी मां चुनने के लिए शुक्रिया, महादेव तुम्हारे साथ हैं।"

तस्वीरों में क्या है खास ?

इन तस्वीरों में रणबीर कभी गोद में हैं, कभी समंदर किनारे छुट्टियों का आनंद ले रहे हैं और कभी अपनी बहन राशा थडानी के साथ नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि रवीना और उनके बेटे के बीच कितनी खूबसूरत बॉन्डिंग है।

सेलेब्स और फैंस ने भी दी बधाइयां

इस पोस्ट पर कई बॉलीवुड सितारों ने कमेंट किए। भावना पांडे और महीप कपूर ने रणबीर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। वहीं फैंस ने भी रवीना के पोस्ट पर प्यार जताते हुए लिखा कि तस्वीरों से ममता टपक रही है। रणबीर को शानदार भविष्य की शुभकामनाएं।

2004 में की थी शादी

रवीना टंडन ने साल 2004 में फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी से शादी की थी। उनकी दो संतानें बेटी राशा और बेटा रणबीर हैं।

बता दें कि रवीना ने साल 1995 में सिंगल मदर बनकर दो बेटियों पूजा और छाया को गोद लिया था। आज भी वो अपनी दोनों गोद ली हुई बेटियों के साथ गहरा रिश्ता रखती हैं।

रवीना टंडन का फिल्मी करियर

वर्कफ्रंट की बात करें तो रवीना टंडन को आखिरी बार साल 2024 में रिलीज़ हुई वेब सीरीज़ 'कर्मा कॉलिंग' में देखा गया था। इस सीरीज़ का निर्देशन रुचि नारायण ने किया था। इस सीरीज में रवीना के साथ नम्रता शेठ, वरुण सूद और विक्रमजीत विर्क जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नज़र आए थे।



काजल सोम

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story