Raveena Tandon: प्लेन क्रैश हादसे के बाद रवीना टंडन ने एयर इंडिया से भरी उड़ान; भावुक होकर कहा- 'नई शुरुआत...'

रवीना टंडन
Raveena Tandon: हाल ही में अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे के बाद अभिनेत्री रवीना टंडन ने इसी एयरलाइन्स पर भरोसा जताते हुए सोमवार को एयर इंडिया से उड़ान भरी। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट लिखते हुए हादसे में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी और विमान यात्रा से जुड़ा अपना अनुभव भी शेयर किया। उन्होंने अपने सफर को 'नई शुरुआत' बताया।
रवीना टंडन ने एयर इंडिया से किया सफर
सोमवार को एयर इंडिया के प्लेन में सफर करने के बाद रवीना ने इंस्टाग्राम पर विमान के अंदर की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "नई शुरुआत... सभी बाधाओं के बावजूद फिर से उड़ान भरना और मजबूत होना। सवारियों का सन्नाटा और क्रू की मुस्कान में दुख की छाया थी। यात्रियों और क्रू के बीच चुपचाप संवेदनाएं दिखाई दे रही थीं।"
रवीना ने अपने पोस्ट में दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा, "उन परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया। यह ऐसा घाव है जो कभी नहीं भरता। एयर इंडिया को शुभकामनाएं, निडर होकर फिर से खड़े होने की भावना के साथ। जय हिंद।"
हालांकि, सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने रवीना के इस पोस्ट पर नाराजगी जताते हुए एयर इंडिया का समर्थन करने को लेकर सवाल उठाए।
बता दें कि रवीना से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने भी एयर इंडिया को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने एक पोस्ट में एयर इंडिया की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए लिखा था कि वह भविष्य में कभी एयर इंडिया से सफर नहीं करेंगे।
क्या हुआ था हादसे में?
12 जून को अहमदाबाद के मेघाणी नगर क्षेत्र के पास एयर इंडिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान टेकऑफ के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस दर्दनाक हादसे में 242 यात्रियों में से 241 लोगों की मौत हो गई थी। एयर इंडिया ने हादसे की पुष्टि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर की थी। इस हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की भी मौत हो गई।
